छात्रा ने समझी पलायन की पीढ़ा.. पहाड़ में पलायन का दुख, दर्द की मार्मिक पीढ़ा,छोटी उम्र में लिख डाली पलायन पर उपनन्यास……
लालकुआ हल्दुचोड़ 05.November 2020 GKM NEWS कहते हैं कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं..और जो बड़े नही कर सकते वो बच्चे करते हैं..कुछ ऐसा ही लालकुआ के हल्दुचोड़ के धनपुर की रहने वाली 16 साल की पूजा भट्ट ने कर दिखाया..जो काम बड़े आदमी सोचने से कतराते है वो काम पूजा ने कर दिखाया..पूजा हल्द्वानी के शेम्फोर्ड स्कूल में पड़ती हैं और 12 कक्षा की छात्रा हैं..
पूजा ने इतनी छोटी सी उम्र में एक किताब लिख डाली..जिसके बाद हर किसी की ज़बान पर पूजा ही नाम है..लोगो का कहना है यह बहुत बड़ी और हिम्मत का काम है कि इतनी छोटी उम्र में इस लड़की ने एक किताब लिख डाली.. उधर स्कूल संचालक का कहना है कि पूजा ने अपने परिवार के साथ साथ स्कूल का नाम भी रोशन किया है..
संचालक ने आगे कहा कि मै स्कूल की तरफ से पूजा के माता पिता को धन्यवाद कहता हूँ..जिनकी वजह से उनकी बेटी को अच्छे मार्गदर्शन मिले हैं..और आने वाले वक़्त में उम्मीद करता हूँ कि ऐसे ही आगे चलकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करेगी..इसके साथ ही पूजा के पिता का कहना हैं कि यह मेरी बेटी की मेहनत है मेने भी योगदान दिया है लेकिन मेहनत मेरी बेटी की है..उन्होंने आहे कहा की पूजा को किताब लिखने में 6 महीने का वक़्त लगा..
मेरे लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात यह है कि मेरी बेटी अपने काम में कामयाब हो गई..किताब लिखने वाली पूजा का कहना है कि यह मेरा पहला उपस्यास है..यह पलायन पर लिखा गया है..इसका आईडिया मुझे मेरे बड़े भाई से मिला है..पूजा का कहना है कि प्रदेश उत्तराखंड में पलायन प्रदेश के गाव से हो रहा है..मेने यह महसूस किया था..
पूजा ने आगे कहा कि मेरा परिवार भी पहले गाव में ही रहता था.. पूजा ने कहा मेरी स्टोरी प्रदेश में हो रहा पलायन पर आधारित है..मुझे इसकी प्रेरणा मेरे दादा जी और परिवार के साथ मेरे गाव वालो से मिली.. इस उपन्यास में पलायन के दुःख दर्द को बहुत अच्छी तरह से बताया गया है..कि कैसे प्रदेश में पलायन हो रहा है और क्यों पलायन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं .इस सब मसलो को इस किताब में बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है..इसके साथ अगर कोई व्यक्ति इस किताब को लेना चाहता है तो शेम्फोर्ड स्कूल से आसानी से ले सकता है..
बाईट-स्कूल संचालक शेम्फोर्ड स्कूल
बाईट -पूजा के पिता
बाईट -पूजा भट्ट किताब लिखने वाली छात्रा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]