उपजिलाधिकारी ने धान की फसल काटकर किया शुभारंभ..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 16.10.2020 GKM NEWS कुंवरपुर गौलापार में फसल की कटाई शुरू हो गई है. जिसका शुभारंभ शुक्रवार को उप जिलाधिकारी विवेक राय ने धान की फसल काट कर किया है. समय समय पर संकाय विभाग कृषि सम्बंधित आंकड़े जुटाता है. जिससे कृषि उत्पदान का लेखा-जोखा तैयार किया जा सके. फसल का आयात व निर्यात बेहतर तरीके से हो सके. इस मौके पर एसडीएम विवेक राय ने कृषि सम्बंधित आंकड़ों का फायदा बताते हुए कहा इससे काला बाजारी और बढ़ते हुए दामों को भी रोका जाता है.

एसडीएम विवेक राय ने बताया देश में किन भागों में कौन सी फसल बोई गई है और उसमें उत्पादन कितना हुआ है. उसका औसत निकालने के लिए संकाय विभाग आंकड़े संग्रहित करता है. इसके लिए खसरे चयनित किए जाते हैं. और मौके पर अधिकारी को भेजकर इसका संकरण कराया जाता है. इसका उद्देश्य होता है राष्ट्र में कितनी फसल बोई गई, और कितना उत्पादन हुआ है. उन्होंने जानकरी देते हुए कहा कि आगे किस तरह की कृषि संबंधी योजना बनानी है. कितना आयात-निर्यात करना है. इसके लिए आंकड़े जुटाए जाते हैं. आंकड़ों का फायदा बताते हुए कहा कि देश के किन क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ रहा है, किन क्षेत्रों में उत्पादन नहीं हो रहा है. अगर फसल में रोग लग गया है तो किस तरह से उत्पादन को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा अगर किसी कारण राज्य व देश में उत्पादन नहीं हुआ है.

तो किस तरह से अन्य राष्ट्रों से उस उपज का निर्यात कराया जा सके. इसके लिए वभाग द्वारा रिपोर्ट सौंपी जाती है. विभाग का उद्देश्य कालाबाजारी को रोकना है. दामों को बढ़ने से रोकना है. आम लोगों तक अनाज पहुंच सकें. इन सभी योजनाओं को बनाया जाता है.

बाईट– विवेक राय उप जिलाधिकारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page