हल्द्वानी – नैनीताल : शटल सेवा और ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी


जनपद नैनीताल में पर्यटक संख्या में वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने वीकेंड के दौरान हल्द्वानी शहर व पर्वतीय क्षेत्रों में ट्रैफिक नियंत्रण हेतु विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है। ट्रैफिक प्लान के अंतर्गत यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग, भारी वाहनों पर प्रतिबंध और पार्किंग व शटल सेवाओं की व्यवस्था की गई है। विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है:
वीकेंड के दौरान ( शनिवार, रविवार) हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान एवं शटल सेवा जनपद-नैनीताल
नोट-यह डायवर्जन प्लान दिनांक 03.05.2025 व 04.05.2025 को समय प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
◼️बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
◼️रूद्रपुर की ओर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड, रुद्रपुर) से एनएच109 (नया हाईवे) होते हुए लालकुँआ से तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे व जो वाहन हल्द्वानी शहर की ओर आ जाते है उन्हें गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट कर तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से भेजे जायेंगे।
◼️रामनगर, बाजपुर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कालाढुंगी से मंगोली होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। और कालाढूंगी रोड हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन ऊंचापुल और लालडांट से पनचक्की होते हुए जाएंगे।
◼️नगर नैनीताल, भीमताल व भवाली क्षेत्र में उपलब्ध पार्किंग स्थलों में 80% वाहन भर जाने पर नैनीताल, भीमताल व कैंचीधाम जाने वाले पर्यटक वाहनों को हल्द्वानी शहर की अस्थाई पार्किंग गौलापार स्टेडियम के पास आईएसबीटी पार्किंग में पार्क कराया जायेगा, जहाँ से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम भेजा जाएग। (आवश्यकता पड़ने पर)
◼️ वीकेंड के दौरान शनिवार एवं रविवार को यात्रा रूट में- (हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को और पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी) की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
◼️पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों को समय प्रातः 08:00 बजे से 22:00 बजे तक जनपद सीमा पर रोका जाएगा। भवाली व भीमताल बाजार से हल्द्वानी को आने वाले वाहनों को 01 बैंड से पीछे रोड के बांई ओर व एचएमटी तिराहा से अन्दर तथा पुलिस चौकी सलड़ी क्षेत्र में अमृतपुर मोड़ से अन्दर पार्क किया जायेगा।
◼️आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों का (जैसे दूध, फल, सब्जी, ईंधन, गैस,आदि) आवागमन समय 14:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक यात्रा रूट में प्रतिबन्धित रहेगा।
◼️काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अत्यधिक होने पर समय 15:00 बजे बाद नैनीताल और भवाली के मस्जिद तिराहा से मैदानी क्षेत्र को जाने वाले समस्त पर्यटक वाहन नंबर 01 बैंड व रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए वाया कालाढुंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
◼️पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाली समस्त रोडवेज व केमू की बसें व टैक्सी वाहन अपने निर्धारित रूट से आयेंगे।
नगर नैनीताल, भवाली, भीमताल एवं कैंचीधाम के लिए ट्रैफिक प्लान
◼️नगर नैनीताल के अन्दर पार्किंग स्थल भर जाने पर कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को शहर के बाहर अस्थायी पार्किंग रूसी-1 व नारायण नगर कालाढुंगी रोड़ में रोक कर पार्क कराया जायेगा एवं वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जायेगा।
◼️हल्द्वानी की ओर से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को अस्थायी पार्किंग रूसी-2 हल्द्वानी रोड़ में पार्क कराया जायेगा एवं वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जायेगा।
◼️नैनीताल एवं नम्बर-1 बैण्ड ज्योलिकोट की ओर से आने वाले एवं भवाली, कैंचीधाम की ओर जाने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को रातीघाट मार्ग सैनेटोरियम भवाली पर पार्क कराया जायेगा व भवाली सैनेटोरियम से शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम भेजा जायेगा।
◼️हल्द्वानी-भीमताल मार्ग से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को विकास भवन भीमताल से संचालित शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम, भवाली भेजा जायेगा।
◼️ समस्त पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।
प्रशासन द्वारा सभी पर्यटकों, वाहन चालकों एवं स्थानीय निवासियों से निवेदन किया गया है कि वे निर्धारित डायवर्जन प्लान का पालन करें और सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों एवं शटल सेवाओं का उपयोग कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम एवं अल्मोड़ा की यात्रा करें। सहयोग से यात्रा सुखद व सुगम बनी रहेगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com