हल्द्वानी : नैनीताल रोड धंसी,कई इलाकों में जलभराव, उफनाई सिचाई नहरों का पानी घरों में ,दहशत में लोग.. निगम की पोल खोलती तस्वीरें.. वीडियो
हल्द्वानी सहित आसपास के इलाकों में भारी बरसात शुरू हो गई है। सुबह से हो रही बरसात से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है, जगह-जगह जलभराव से लोगों के घरों और दुकानों के भीतर तक पानी घुस गया है।
नगर निगम के नाले और नहर सफाई के दावों की पोल खुल गयी है, लोगों को इस बारिश में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल ने आज़ जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी की है,
बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए एसडीआरफ, और आपदा प्रबंधन टीम को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है, इसके अलावा भूस्खलन वाली जगहों को चिन्हित कर जेसीबी तैनात की गयी है, अधिकारियो ने आम जनता से अपील की है की घर से बाहर निकलने से पहले मौसम का पूर्वांनुमान जरुर देखें और सड़को के हालत पता कर लें, यही नही पहाड़ के जिन इलाकों में कोहरा है वहाँ चालक फ़ॉग लाइट का इस्तेमाल करें।
हल्द्वानी नैनीताल रोड पर सड़क धंसने से हुआ बड़ा गड्ढा
भारी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ है। लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें बंद हो गई हैं। कई जगहों पर पुल बह गए। उत्तरकाशी से लेकर पिथौरागढ़ तक लगातार बारिश कहर बरपा रही है।
लगातार मूसलाधार बारिश के हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाली सड़क के बीचो बीच गड्ढा हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित होने लगा है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मौका मुआयना किया, जिन्होंने बताया कि लगातार बारिश के चलते पानी का बहाव रोड की तरफ ज्यादा होने लगा, जिससे नैनीताल रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने सड़क के बीचो बीच गड्ढा हो गया है।
नैनीताल जिले के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक भी साबित हुआ है। लगातार भारी बारिश के कारण केवल नैनीताल ही नहीं। कुमाऊं मंडल के दूसरे जिले भी प्रभावित हुए हैं। इधर, उत्तरकाशी में भी बारिश के कारण जलभराव हो गया। कई अन्य जगहों पर भी दिक्कतें हो रही हैं।
हल्द्वानी मेें बारिश से शहर जलमग्न हो गया है। नैनीताल रोड पर नाव चलाने जैसे हालात हो गए हैं। रकसिया नाला पूरी उफान पर है।शहर के बीचोबीच की नैनीताल हाइवे मेन राेड धंस गई है। लोगों में दशहत व्याप्त है। मौके पर प्रशासन के लोग पहुंचकर परीक्षण में जुटे हैं। ट्रैफिक को एहतियातन वनवे कर दिया गया है।
हलद्वानी शहर के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश का असर साफ देखने को मिला कई इलाके जल मग्न दिखाई दे रहे हैं तो वहीं शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी का भराव दिखाई दिया सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के पीछे नहर नहर का बेहद खतरनाक तरीके से ओवर फ्लो शुरू हो जाने के कारण लोगों के घरों में पानी चला गया जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया यहां इस इलाके में नहर ने विकराल रूप धारण कर लिया लोग अपने घरों से बाहर निकल आए जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने किसी तरह नहर से मलवा निकालने का काम शुरू किया लेकिन बहाव अधिक होने की वजह से कामयाब नहीं हो पाए, आपको बता दें की इन इलाकों में सिंचाई नहरों की समय पर सफाई ना होने पर भारी मात्रा में कूड़ा और कचरा इन नहरों में फंसा रहता है जिसका असर आज भी बारिश में साफ दिखाई दिया, जिम्मेदार अफसर यदि समय रहते इन नहरों की सफाई कराएं तो यह स्थिति ना उत्पन्न हो।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]