Haldwani-Nainital : नामांकन के अंतिम दिन भाजपा,सपा और कांग्रेस ने दिखाया दम, जीत के दावों के साथ प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के निकाय चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन आज हल्द्वानी और नैनीताल में कॉंग्रेस प्रत्याशियों के साथ भाजपा और सपा प्रत्याशियों ने गर्मजोशी के साथ नामांकन भरा।


नैनीताल में आज नगर पालिका के लिए नामांकन के आखिरी दिन दो मुख्य राजनीतिक पार्टियों के दावेदारों ने नामांकन किया। पहले कांग्रेस की सरस्वती खेतवाल ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भरा। उनके प्रस्तावक नासिर खान थे। इसके बाद भाजपा की जीवन्ति भट्ट ने तल्लीताल कलेक्ट्रेट में नामांकन कराया। आर.ओ.वरुणा अग्रवाल/आर.ओ.कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी के प्रस्तावक मंनोज कुमार रहे।


वहीं हल्द्वानी में भारी भीड़ के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी ललित जोशी ने सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय/आर.ओ.कार्यालय में अपना नामांकन भरा। उनके प्रस्तावक विधायक सुमित हृदेश और दीपक बलूटिया थे। प्रत्याशी ललित के उत्साहवर्धन के लिए पूर्व विधानसभाध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, सुहैल सिद्दीकी, केदार पलड़िया, गिविंद बगडवाल आदि पहुंचे।

इसके बाद भाजपा के प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने प्रस्तावक निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धर्मानंद तिवारी के साथ नामांकन किया। गजराज की हौसलाअफजाई के लिए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट और वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश भट्ट आदि उपस्थित रहे।

उसी वक्त समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब भी नामांकन कराने पहुंचे। उनके प्रस्तावक मतीन सिद्दीकी भी उनके साथ थे। सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत का दावा किया है।

नामांकन के दौरान प्रशासनिक चूक तब दिखी जब मेयर के नामांकन स्थल में कांग्रेस, भाजपा और सपा के कार्यकर्ता एक साथ अपने प्रत्याशियों का इंतजार करते दिखे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page