हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने SSP को सौंपा ज्ञापन, कठोर कार्रवाई की मांग..

हल्द्वानी में हाल ही में हुई घटना को लेकर विधायक सुमित ह्रदयेश ने एसएसपी डॉक्टर मंजूनाथ टी.सी. को ज्ञापन सौंपा है। शहर की शांति-व्यवस्था को चुनौती देने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश आज SSP नैनीताल से मिले और उन्हें एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में विधायक ने स्पष्ट कहा कि शहर के सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की साज़िश करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।
विधायक सुमित हृदयेश ने घटना को गंभीर और योजनाबद्ध प्रयास” बताते हुए कहा कि कुछ उपद्रवी तत्वों ने माहौल को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की, साथ ही शमा होटल में तोड़फोड़ कर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की पहचान शांति और भाईचारे की है। ऐसे कृत्य अस्वीकार्य हैं और इन पर तत्काल और कठोर कार्रवाई अनिवार्य है।
ज्ञापन में चार मुख्य मांगें
अराजक तत्वों की त्वरित पहचान और गिरफ्तारी।
दोषियों के खिलाफ सख्त धाराओं में कठोर कानूनी कार्रवाई।
संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाकर लगातार निगरानी।
अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई, जिससे माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को जड़ से रोका जा सके।
विधायक ने SSP नैनीताल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि घटना के दौरान पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालकर शहर को संभावित बड़े तनाव से बचाया। उन्होंने कहा कि SSP द्वारा संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल की तैनाती और त्वरित कंट्रोल के कारण शहर में शांति पुनः स्थापित हो सकी।
सुमित हृदयेश ने पूर्ण विश्वास व्यक्त किया कि प्रशासन दोषियों पर “सख्त और असरदार कार्रवाई” करेगा, जिससे हल्द्वानी में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण और मजबूत हो सके।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल के अध्यक्ष राहुल छीमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, सतनाम सिंह चटवाल, सुहैल अहमद सिद्दीकी, नरेश अग्रवाल, शराफ़त खान, और तस्लीम अंसारी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उत्तराखंड में अब रेड टेप कम, रेड कार्पेट ज्यादा_मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने SSP को सौंपा ज्ञापन, कठोर कार्रवाई की मांग..
हल्द्वानी में नशा अब नहीं चलेगा_सामूहिक शपथ..
Nainital : मालरोड में ओवर फ्लो करने वाला बड़ा घोटाला_1982 वाले ही चला दिए..जांच के आदेश
मंत्री महाराज के निर्देश पर टाइगर के लिए शूटर तैनात..