हलद्वानी: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापार मंडल की अनूठी पहल.. मास्क नहीं तो माल नहीं….

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी बढ़ते करोना के मामलों को देखते हुए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने चिंता जाहिर करी है वही देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश के सभी व्यापारी वर्ग व पदाधिकारियों से अपील करी है की कोविड गाइडलाइन का पालन करें जैसा कि पिछले वर्ष COVID के चलते हैं बाजार बुरी तरह प्रभावित रहा हर वर्ग होटल पर्यटन उद्योग ट्रांसपोर्टर रेस्टोरेंट्स स्कूल शिक्षक छोटा व्यापारी लघु उद्योग लॉक डाउन की वजह से बुरी तरह प्रभावित रहे इसके चलते देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के शीर्ष नेतृत्व ने व्यापारी वर्ग से अपील करी है
( मास्क नहीं तो माल नहीं) का पालन करें जो भी व्यक्ति उनके प्रतिष्ठान पर बिना मास्क के आता है उस को जागरूक करें उसको मास्क पहनना अनिवार्य करें तथा सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखें अगर उसने मास्क नहीं पहने तो पहले उसको मास्क पहनने को बोलें इस ग्लोबल वैश्य महामारी के बारे में उसको जागरूक करें उसके बाद ही उससे व्यापार करें संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा राजकुमार केसरवानी राजकुमार सिंह नेगी पंडित दया किशन शर्मा अजय कृष्ण गोयल अनिल खंडेलवाल डॉक्टर बालम रमेश जोशी सिंह बिष्ट एनके कपिल अतुल गुप्ता हर्ष जलाल भास्कर सुयाल रवि गुप्ता विनोद गोयल जगमोहन चिलवाल विकल बावड़ी समस्त प्रदेश की इकाइयों व व्यापारी वर्ग पदाधिकारियों से अपील करी है कि बाजार में ही सबसे ज्यादा भीड़ होती है और व्यापारी इस पर बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें सतर्क रहें सुरक्षित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page