हल्द्वानी : यहां गुलदार ने मचाई दहशत, देखिये प्रशासन का रेस्क्यू, दरोगा ज़ख़्मी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : रामपुर रोड के ग्रामीण क्षेत्र चांदनी चौक बलूटिया में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है, धनपुरी गांव के पास चांदनी चौक ग्रामसभा के हरीश मेहरा के खेतों की तरफ गुलदार आ गया,

उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुल्दार को पकड़ने के लिए लगी टीम पर गुल्दार ने हमला किया । जाल लेकर खड़े कर्मचारियों को घायल कर गुल्दार खेतों की तरफ भागा।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के पास अब भाखड़ा रेंज मे गुलदार का खौफनाक वीडियो सामने आया हैं। हल्द्वानी के रामपुर रोड पंचायत घर के पास धनपुरी गाँव मे गुलदार के पहुंचने से दहशत का माहौल हैं, क्षेत्र में गुलदार का मूवमेंट लगातार बना हुआ हैं, गुलदार ने वन दरोगा पर हमला किया जिसमें वो घायल हो गया। वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से गुलदार को ट्रैप करने की कोशिश क़र रहा हैं, लेकिन गुलदार की कोई लोकेशन नहीं मिल सकी है, वन अधिकारियो के मुताबिक गुलदार को पकड़ने की कोशिश जारी है, सुबह एक बार गुलदार को पकड़ भी लिया गया था लेकिन ग्रामीणों के शोर की वज़ह से ऑपरेशन नाकाम हों गया।

जिसकी वन विभाग में सूचना दी गयी, गुलदार के रेस्क्यू के दौरान खतरनाक रूप ले चुके गुलदार ने विपिन पलडिया वन दरोगा, हरेन्द्र वन आरक्षी को घायल भी किया है। वहीं सूचना के बाद पूरे गांव में और उसके आसपास सटे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सभी लोग गुलदार की धरपकड़ में लग गए हैं, खेतों में जेसीबी मशीन तक लगा दी लेकिन गुलदार हत्थे नहीं आया। आप देख सकते है किस तरह से गुलदार सड़क पार कर रहा है और लोग उसे देख कर भाग रहे हैं, वहीं बीते दिनों पहले छडायल नायबाद में गुलदार ने एक घर में कुत्ते को मार दिया था, ऐसे में गुलदार अब पंचायत घर की तरफ देखा गया है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page