हल्द्वानी : पिछले तीन सालों में और खस्ताहाल हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग-109,..पर्यटक से लेकर लोग परेशान.. ज़िम्मेदार कौन.. देखिये ज़िलाधिकारी ने क्या कहा ?
हल्द्वानी : रुद्रपुर से काठगोदाम के बीच बनने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-109, पिछले तीन सालों से खस्ताहाल हालत में है। आलम यह है कि तीन सालों से निर्माण कार्य ठप पड़ा है, जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। अधूरे सड़क के निर्माण के चलते जगह-जगह हाईवे खस्ताहाल हो चुका है। बड़े-बड़े गड्ढों के चलते हाईवे पर वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है, लालकुआं से हल्द्वानी के बीच सबसे ज्यादा हाईवे बदहाली के दौर से गुजर रहा है, जहां 18 किलोमीटर में 15 डायवर्जन बनाए गए हैं।
जबकि, 16 जगहों पर सड़क नाम की कोई चीज नहीं है, पांच सालों में मात्र 40% राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो पाया है। कार्यदाई संस्था को 2019 में सड़क जनता को समर्पित की जानी थी, लेकिन 6 साल बाद भी हाईवे का निर्माण नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल का कहना है कि तीनपानी से लेकर काठगोदाम तक भूमि हस्तांतरण में कुछ अड़चन रही है। जिसके चलते हाईवे निर्माण में देरी हो रही है, हाईवे पर गड्ढों को भरने के लिए NHAI को निर्देशित किया गया है।
बाइट- धीराज गर्ब्याल, डीएम नैनीताल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]