हल्द्वानी। अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रसाशन की जेसीबी गुरुवार को फिर गरज गई। कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बीते दिनों लाइन नंबर 8 में मस्जिद के ठीक सामने हुए अवैध निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया था जिसमे कुछ लीगों द्वारा पुलिस और सरकारी कार्यों में बाधा डाली, उसके बाद पुलिस के 200 अज्ञात और पांच नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। गुरुवार को प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में अवैध निर्माण को वहीं से प्राधिकरण की जेसीबी के द्वारा हटाया जा रहा है।
बनभूलपुरा में जिला विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम हल्द्वानी की टीम ने संयुक्त रूप से सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में बनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नम्बर 8 व 12 में बने दो अवैध निर्माणों पर जेसीबी एवं मज़दूरों की मदद से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है, तथा एक निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।
मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि गत 30 जनवरी को हुई कार्यवाही के क्रम में व कमिश्नर दीपक रावत के आदेश पर आज गुरुवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों पर कार्यवाही की जा रही है। इधर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में नुजूल भूमि पर बने दो अवैध निर्माणो की आज टीम के साथ मिलकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही हैं।
कार्यवाही के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह, तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार, एसएनए गणेश भट्ट, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल, सीओ सिटी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत, सफाई निरीक्षक चतर सिंह, अमोल असवाल, सूरज, दिवाकर, बॉबी, तनवीर आदि लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]