हल्द्वानी : अगर नही पहना मास्क..तो हो सकती है यह सख़्त और अनोखी कार्यवाही..प्रशासन ने चलाई ये अनोखी मुहिम…

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- कोरोना संक्रमण जिस तरह तेज़ी से प्रदेश में पैर पसार रहा है..सरकार व प्रशासन संक्रमण रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन लोग अपना समर्थन ठीक से देते हुए नही दिख रहे हैं.. ऐसे लोगो को ठीक करने के लिए हल्द्वानी प्रशासन की एक नई मुहीम..अगर आपने नही पहना है मास्क या फिर सही तरीके से नही पहना है मास्क तो आपके उपर कार्यवाही की जाएगी.. लेकिन यह कार्यवाही कुछ अलग है..अगर आप बिना मास्क के दिखे तो पहले आपकी आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट कराएंगे.उसके बाद आपको 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया जाएगा..क्योंकि ऐसे लोग जो मास्क नही पहन रहे हैं..या फिर मास्क सही से नही पहन रहे है लापरवाही दिखा रहे है वह समाज के बढ़े दुश्मन है..हल्द्वानी सीओ शांतनु पराशर साथ ही मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज देवेंद्र बिष्ट ने आज हल्द्वानी मंडी में 3 लोग जो बिना मास्क घूम रहे थे उनके उपर यही कार्यवाही करी.. साथ ही मंडी में लोगो को बताया भी अगर नही पहना मास्क तो होगी यह कार्यवाही..इस लिये मास्क लगाए और ढंग से लगाये..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page