हल्द्वानी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हल्द्वानी में अधिकारियों की बैठक लेते हुए सड़कों के गड्ढा मुक्त ना होने पर सख्त नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में अधिकारियों को कहा कि अगली बार उनके दौरे से पहले सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं की गई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज खटीमा से हल्द्वानी स्वयं सड़क मार्ग से आया हूं मुझे कई जगह सड़कों पर गड्ढ़े मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुगम और सुरक्षित यात्रा जनता का अधिकार है। जनता की सुविधाओं का ध्यान रखना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने मण्डलायुक्त ,ज़िलाधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभी तक कितना कार्य किया गया ? कितनी सड़कों की मरम्मत की गई ? कितना कार्य अवशेष है ? समस्त जानकारी अविलंब मुख्यमंत्री कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की सडकों को गड्ढा मुक्त करने के लिए मिशन मोड मे कार्य करने के पहले ही निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने आज स्वयं इसका स्थलीय निरीक्षण कर खटीमा से हल्द्वानी का सफ़र सड़क मार्ग से तय किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि कहा कि विभाग एक दूसरे पर पर दोषारोपण न करे, जिम्मेदारी से कार्य को करें।
मण्डलायुक्त को दी जिम्मेदारी
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मण्डलायुक्त सुनिश्चित करें कि कुमाऊँ मण्डल के समस्त जिलाधिकारी ब्लॉक/न्यायपंचायत स्तर पर समाधान चौपाल का आयोजन व रात्रि प्रवास करें। इसके साथ ही आयुक्त सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं यथा जल जीवन मिशन, व अन्य विभागीय कार्यों की कमियों का पता लगाकर औचक निरीक्षण व अनुश्रवण करें। उन्होंने कहा कि आयुक्त कुमाऊँ के समस्त जिलों के प्रगति रिपोर्ट कार्ड भी तैयार करें जिसमें यह भी उल्लेख किया जाय कि किस योजना में तय समय सीमा के भीतर पर कार्य पूर्ण न होने पर कौन सा अधिकारी जिम्मेदार है।
जनता के कार्य भी तय समय सीमा में हो
बैठक में सीएम ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकारी जनता के कार्यों को प्राथमिकता दे व निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करें। इसके साथ ही अधिकारी अपने दायरे में आने वाले समस्त कार्यों का स्वयं ही समय से निस्तारण करें जिससे जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इस दौरान मण्डलायुक्त दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,सीडीओ डॉ संदीप तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, बंशीधर भगत, सरिता आर्या, मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला, अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, अशोक जोशी, सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, सुरेश भट, डॉक्टर अनिल कपूर डब्बू, प्रकाश रावत हेमंत द्विवेदी, चंदन बिष्ट, प्रकाश हरबोला, दिनेश आर्य, समीर आर्य, साकेत अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, प्रदीप, सचिन शाह, नवीन, रेनू अधिकारी , प्रताप बिष्ट, व समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने सड़क व नहर कवरिंग कार्य का किया औचक निरीक्षण
• कार्य मे तेजी लाने के दिये निर्देश
• माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में सर्किट हाउस पहुँचकर हल्द्वानी के जगदम्बा नगर स्थित रोड का औचक निरीक्षण किया व नगर निगम को सड़क के शीघ्र टेंडर कर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता व समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। सड़क में नगर निगम द्वारा सीवर लाइन डाली जा चुकी है व सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है जिस हेतु शासन से धनराशि भी प्राप्त हो चुकी है। विदित है कि पेयजल निगम ने महापौर से अनुरोध किया था कि सड़क का निर्माण नगरनिगम द्वारा कराया जाए। इस क्रम में मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि नगरनिगम द्वारा टेंडर दस्तावेज तैयार किये जा चुके है व 01 नवम्बर, 2022 को टेंडर प्रकाशित कर दिये जायेंगे जिससे जल्द ही अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
• इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री श्री धामी ने सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन एसबीआई से नवाबी रॉड तक नहर कवरिंग कार्य का निरीक्षण किया। नहर कवरिंग कार्य मे सिंचाई विभाग द्वारा काफी विलम्ब किया गया है जिस पर सीएम द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है तथा शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए गए है। विदित है कि नहर कवरिंग कर सड़क को चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]