हल्द्वानी : VIP कल्चर से जनता त्रस्त_फजीहत आखिर कब तक ..?

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी जिसे गेट वे ऑफ कुमाऊं यानी कुमाऊं का मुख्य प्रवेश द्वार कहा जाता है। मैदान से लेकर पहाड़ तक सभी छोटी बड़ी व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र औऱ एडवांस चिकित्सा सुविधाओं के अलावा हल्द्वानी आर्थिक और टूरिस्ट गतिविधियों का भी सेंटर माना जाता है।

अब आप कहेंगे ये तो कॉमन बात है सभी को पता है बिल्कुल, पर शायद जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि औऱ प्रशासनिक अधिकारियों को ये बात नहीं पता।

वो इसलिये आज हल्द्वानी शहर को पहाड़ से जोड़ने वाले मुख्य मार्गों पर सैकड़ों गाड़ियों का लम्बा जाम और लोग बेहद परेशान हालात में नज़र आये। वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे यह क्यों हुआ। दरअसल आज काठगोदाम बस डिपो में बस टर्मिनल का शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया साथ ही करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण भी हुआ।

लेकिन इस दौरान जाम के झाम से लोग बेहाल दिखे। जिला प्रशासन के पास जाम से निकलने का कोई प्लान ग्राउंड पर दिखा ही नहीं। शिवरात्रि के महापर्व के चलते शिवभक्त श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा । वी०आई०पी० कल्चर के चलते जनता घण्टों जाम में फँसी रही सैकड़ों गाड़ियां, लोग मंदिर नहीं जा सके, दूर दराज़ के यात्रियों जिसमे महिलाएं और बुज़ुर्ग शामिल थे स्टेशन नहीं पहुंच पाये, लोगों की ट्रेनें छूट गई, मरीज जाम में फँसे रहे, लोगों का कारोबार भी प्रभावित रहा।

लेकिन प्रशासन को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं दिखाई दिया ,जनता घंटों त्रस्त रही। बड़ा सवाल ये है कि क्या आला अधिकारियों के पास जनता को परेशानियों से बचाने के लिए कोई सॉल्यूशन है या फिर सिर्फ छपास से ही काम चलता रहेगा।

आखिर कब तक प्रशासनिक अधिकारियों की नाकामी के चलते जनता को झेलनी पड़ती रहेगी फजीहत..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

1 thought on “हल्द्वानी : VIP कल्चर से जनता त्रस्त_फजीहत आखिर कब तक ..?

  1. क्या होगा उस शहर का हाल जिसका उच्च अधिकारी अपनी वीडियो बनवा के रिल्स डालता है
    जहां ट्रैफिक लाइट लगने के 2 साल बाद भी काम।नही करती
    जहां का ड्रेनेज सिस्टम पूरा गलत नाना है
    ट्रैफिक को कंट्रोल के नाम पे सिर्फ़ डायवर्सन
    अभी क्या अब बस टूरिस्ट सीजन आयेगा आफत बरसाएगा
    बस देखते रहिए और साहिब लोगों के ड्यूटी टाईम के वीडियो देखिए

Comments are closed.