हल्द्वानी : होली वाले दिन हीरानगर मुखानी रोड पर हुए बेहद दुःखद और दर्दनाक़ हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर आज तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमे साफ़ नज़र आ रहा है कि कैसे तेज़ रफ़्तार टाटा सफारी ने स्कूटी पर आ रही हर्षिता वर्मा और लावण्या को भीषण टक्कर मारी जिसके बाद स्कूटी के परखच्चे उड़ गए हादसे में बुरी तरह से घायल हर्षिता को लोगों ने नज़दीकी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने हर्षिता को मृत घोषित कर दिया वही हर्षिता की सहेली लावण्या का बेहद गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस टीम के साथ पहुंचे कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने गहनता के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर लगभग 1:00 बजे करीब हर्षिता वर्मा अपने घर आई थी। घर में खाना खाने के बाद हर्षिता अपनी फ्रेंड लावण्या को उसके घर छोड़ने दुपहिया वाहन पर जा रही थी। टू-व्हीलर सवार दोनों लड़कियां जैसे ही हीरा नगर केवीएम स्कूल के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार टाटा सफारी ने उन्हें भीषण टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद टाटा सफारी चालक बिल्कुल भी नहीं रुका। सड़क हादसे के बाद कार चालक ने और ज्यादा तूफानी रफ्तार के साथ कार को भगाते हुए मौके से फरार हो गया।
आपको बताते चलें इस दर्दनाक़ हादसे के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर एसयूवी को भी कब्जे में लिया है। सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने में जमकर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया था।
वहीं, सफारी कार के ऊपर पुलिस लिखा हुआ है. ऐसे में अब पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि सफारी कार किसी सब इंस्पेक्टर का है. जिसे कुछ महीने पहले ही किसी ऑटो डीलर को बेच दिया था. पुलिस के जांच में पता चला है कि कार अभी भी पुलिसकर्मी के नाम पर है. जिसका ट्रांसफर अभी तक नहीं हुआ है.
बताया जा रहा है कि हर्षिता वर्मा किसी मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर हेड के पद पर कार्यरत थीं. वो हल्द्वानी के जाने-माने व्यवसायी की बेटी थी. हादसे में घायल हर्षिता के सहेली लवी जोशी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. जिसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों उसकी जान बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
हल्द्वानी सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि आरोपी चालक को कार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सफारी चालक से पूछताछ की जा रही है. कार चालक मूल रूप से पिथौरागढ़ का रहने वाला है. जिसका नाम किरन जोशी है. आरोपी किरन जोशी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]