हल्द्वानी : उजाला नगर में भीषण अग्निकांड ,देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत उजाला नगर में एक खाली पड़े प्लाट में कबाड़ में भीषण आग लग गई है। वही मामले की सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर मौजूद है।

लोगों ने आग आग की डर की वजह से घरों से बाहर निकल गए बताया जा रहा है कि प्लॉट में प्लास्टिक का कूड़ा करकट पड़ा हुआ था जिस ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई थी।

पूरे उजाला नगर में लोगों में दहशत बैठ गयी। मोके हज़ारों लोगों की भीड़ जमा है। आग इतनी विकराल थी कि मस्जिद से ऐलान लगाकर लोगों को घरों से निकलने को कहा गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत उजाला नगर में खाली पड़े प्लॉट में रखे कबाड़ के सामान में अभी कुछ समय पहले ही अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई है। वही मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग अपनी पुरजोर कोशिश से आग को बुझाने में लगे हैं। लेकिन आग पर अभी तक काबू नही पाया गया है।

अपडेट

सूचना मिलने पर एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जहां आग पर बमुश्किल काबू पा लिया गया, गनीमत यह रही कि किसी भी तरीके से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, मौके पर एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के दौरान पूरी तत्परता के साथ घटनास्थल पर खड़े रहे। जहां पर उन्होंने पूरे हालात पर अपनी नजर बनाए रखी।

आग लगते ही आसपास के घर भी आग की लपटों में पूरी तरह से आ गए, एसडीएम हल्द्वानी ने मीडिया से बात करते बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। फायर ब्रिगेट ने आप पर काबू पा लिया है, किसी भी तरीके से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। कबाड़ के गोदाम को लेकर भी जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कबाड़ का गोदाम यहां पर किराए की जमीन पर चल रहा था, फिलहाल स्थिति प्रशासन और पुलिस के नियंत्रण में है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page