हल्द्वानी : ज़रूरत-मंदो की मदद के लिए आगे आया इमदाद-ऐ-मुस्लिम..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : आज की इस दौड़ भरी दुनिया मे जहां इंसान को अपने खुद के लिए समय नही अपने लोगो के लिए समय नही बस भागते रहना है ना किसी और को देखना है आप सभी इस बात से वाकिफ है की आज कल कोई किसी के लिए अपना एक पल तक नही निकाल पाता न ही इस दौड़ भरी दुनिया मे किसी के पास किसी की मदद करने का समय है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है हो आज भी इंसानियत को बढ़ावा देते हैं आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ज़रूरत मंदो की मदद हर हाल में करने को तैयार है ऐसे ही हल्द्वानी का एक एनजीयो इमदाद-ऐ-मुस्लिम तीन साल से मदत का काम करता है कोई से भी मजहब से हो उसकी मदत करता है किसी का एक्सीडेंट हो जाये उसपे पैसा नही है उसकी मदत करता है किसी के घर पे राशन नही है उसका राशन का इंतेज़ाम करता है किसी की दवाई नही है उसे दवाई का इंतेजम करता है

यानी सभी मदत करते है बस एक शादी की मदत नही करते बाकी कैसी भी हो जरूरत पूरी होती है बस इन्सान जरूरत मन्द हो उसकी तेहिकात कर के मदत पोहच जाती है हाल ही में मलिक के बगीचे में वारिश भाई की रीढ़ की हड्डी टूटी थी टोटल मदत 30 हज़ार से कल वारिश भाई की मदत हो गई

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page