हल्द्वानी : नशे में आउट ऑफ कन्ट्रोल चौकी इंचार्ज का ड्रामा, कप्तान ने किया सस्पेंड,देखें Video
हल्द्वानी : ड्यूटी के दौरान शराब पीकर नशे की हालत में चौकी पहुंचे दरोगा साहब ने सारी हदें पार कर दी मामले की जानकारी होने के बाद एसएसपी नैनीताल ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।
हल्द्वानी में एक चौकी इंचार्ज साहब नशे में धुत होकर चौकी पहुंचे। नशे में धुत चौकी इंचार्ज ने अपने ही साथी सिपाहियों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जिसकी सूचना सिपाहियों ने बड़े अधिकारी को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे कुछ सिपाहियों ने दरोगा जी का मेडिकल करवाया।
सब इंस्पेक्टर ललित पांडे हीरानगर चौकी इंचार्ज थे। सोमवार को वह ड्यूटी में शराब पीकर पहुंच गए। चौकी में स्टाफ से अभद्रता कर उन्होंने हाइवोल्टेज ड्रामा किया। इसके बाद कोतवाली पहुंचे इंचार्ज का पारा और हाई हो गया। सीओ, कोतवाल व एसएसआई को देख लेने की धमकी दी और गालीगलौज शुरू कर दी। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने उन्हेें समझाने का प्रयास किया लेकिन इंचार्ज मानने को तैयार नहीं हुए।
कोतवाल उन्हें अपनी कार में बैठाकर मेडिकल के अस्पताल ले जाने लगे तो कार के अंदर ही इंचार्ज ने हाथापाई कर दी। किसी तरह बेस अस्पताल पहुंचे इंचार्ज मेडिकल को तैयार नहीं हुए। इधर, हंगामा बढऩे पर एसएसपी पंकज भट्ट ने चौकी इंचार्ज का निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच एसपी सिटी हरबंस सिंह को सौंप दी है।
चौकी इंचार्ज ने पुलिस की मर्यादाओं को तार-तार किया। अनुशासन को दरकिनार कर उसने अपनी ही अफसरों को गालियां दीं। हंगामा चौकी से कोतवाली और फिर बेस अस्पताल तक पहुंचा। एक इंचार्ज को काबू करने में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआई टीएस राणा व दर्जनों सिपाहियों के पसीने छूट गए।
एसएससी पंकज भट्ट ने बताया की एसआई ललित कुमार पांडे हीरा नगर चौकी में प्रभारी है सोमवार दोपहर शिकायत मिली थी कि ड्यूटी पर तैनात चौकी प्रभारी ललित कुमार पांडे शराब पीकर चौकी पहुंच गए और सिपाहियों पर रौब जमाने लगे चौकी में मौजूद सिपाहियों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो ललित ने गाली-गलौज शुरू कर दी सिपाहियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी आनन-फानन में कोतवाली से कुछ सिपाही मौके पर पहुंची जिसके बाद ललित को मेडिकल कराने गए।
इसकी जानकारी एसएसपी तक पहुंची उन्होंने सीओ सिटी भूपेंद्र सोनी से मामले की रिपोर्ट मांगी शिकायत सही पाए जाने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से ललित कुमार पांडे को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए जिसके बाद एसपी सिटी हरबंस सिंह ने ललित को सस्पेंड कर दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]