हल्द्वानी : DM ने भू कटाव से बचाव के दिये निर्देश, रेलवे ज़मीन पर बसे लोगों को लेकर कही ये बड़ी बात..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी की रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के मामले में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रेलवे के विस्तार के लिए अतिक्रमण हटाया जाएगा और मानवीय दृष्टिकोण से अतिक्रमकरियों के लिए सोचा जाएगा ।


शुक्रवार को लालकुआ कि गौला नदी के किनारे बसे लोगों को भू कटाव से बचाने के लिए वन विभाग और जिला प्रशासन ने आज दौर किया । जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल और तराई पूर्वी के डी.एफ.ओ.संदीप कुमार ने संयुक्त दौरा कर नदी में तटबंध और चैनल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानसून सीजन से पहले ही सभी व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए। उन्होंने कहा की आपदा जैसी समस्या से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जहां 24 घंटे लोग मदद मांग सकते हैं ।

इसके अलावा जिले में 43 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और 16 वायरलेस सिस्टम से कंट्रोल रूम को कनेक्ट किया गया है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की श्रीलंका टापू में रहने वाले लोगों के लिए राशन इत्यादि उपलब्ध करवाया गया है । जिलाधिकारी ने चर्चित रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के मामले में बोलते हुए कहा कि अतिक्रमणकारियों को आज नहीं तो कल हर जगह से हटना पड़ेगा । इसके लिए रेलवे जब फोर्स की मांग करेगी तो उसे मुहैय्या कराया जाएगा ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page