उत्तराखंड – काशीपुर – हल्द्वानी : उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल साबित होती दिख रही है. बेखौफ बदमाश 1 जिले से दूसरे जिले में वारदात अंजाम देकर दहशत का माहौल बनाते हुए दिख रहे हैं जनता सवाल पूछ रही है कि क्या हम महफूज़ हैं ?
आइए बताते हैं जनता के ज़हन में क्यों उठ रहे हैं यह सवाल – जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में ज्वेलर्स कारोबारियों से धमका कर मांगी गई रंगदारी का मामला ,बीती रात हल्द्वानी में सर्राफा व्यापारी पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की है. बता दें पिछले कई दिनों से व्यापारी को धमकी मिल रही थी.वहीं आज दिनदहाड़े हल्द्वानी में पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी। दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए । पुलिस तफ्तीश में जुटी है ।
बाजपुर क्षेत्र के बन्नाखेड़ा चौकी में तैनात सिपाही की पत्नी की घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। वारदात का पता बच्चों के स्कूल से घर पहुंचने पर चला। शव रसोई के अंदर खून से सना था। अलमारी का लाॅकर खोलकर ज्वेलरी निकाली गई है। इसलिए पुलिस हत्या को लूट के इरादे से जोड़कर देख रही है।
पड़ोसियों के अनुसार, दोपहर 11 बजे एक बार उन्हें चीखने का आवाज सुनाई दी। उन्हें लगा पड़ोस में मकान का काम कर रहे मजदूर हल्ला मचा रहे होंगे। दोपहर ढाई बजे सिपाही का बेटा कपिल व बेटी रिया घर पहुंचे तो मां नहीं मिली। बेटे ने पिता को सूचना दी और स्कूटी लेकर थाने में शिकायत करने चला गया। इसी बीच रिया ने घर में मां की तलाश शुरू कर दी। रसोई में पहुंची तो मां खून से सनी हुई अचेत पड़ी थी।
मां की लाश देखकर रिया ने शोर मचाकर पड़ोस की एक महिला को बुलाया। साथ ही पिता को फोन कर मां की मौत की जानकारी दी। इस पर शंकर सिंह तत्काल घर पहुंच गए। वहीं सूचना पर मुखानी पुलिस के अलावा एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया था।
पुलिस प्रथमदृष्टया लूट के इरादे से हत्या की आशंका है। मृतका के पति का कहना है कि ज्वेलरी घर में है। पुलिस सभी कोणों की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिर पर किसी नुकीली या भारी वस्तु से वार किया गया है। जिससे महिला की मौत हुई।
वारदात के बाद डाॅग स्क्वाॅयड व फाॅरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। डाग ने पुलिस को वारदात के बाद आरोपितों के भागने के सुराग दिए। वहीं फारेंसिक टीम ने घर के अंदर फैली खून के सेंपल आदि लिए। पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए।
घर के दो मंजिले में अलमारी का लाकर तोड़कर ज्वेलरी निकाली गई है। ज्वेलरी घर के बेडरूम में मिले हैं। हत्या की वजह लूट के इरादे से हो सकती है। पुलिस की चार टीमें आरोपितों की तलाश में लगा दी है।
– डा. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस की दहशत अब उत्तराखंड तक ?
उधमसिंह नगर के काशीपुर के तीन सर्राफा कराबरियों से एक ही नंबर से फोन कॉल्स से डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगी गई है और ये रंगदारी लॉरेंस बिशोई गैंग के नाम पर मांगी गई है। बता दें कि लगातार मिल रहीं धमकियों के बाद आखिरकार कुमाऊं ज्वैलर्स के मालिक के बेटे पर बुधवार रात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी हमले में व्यापारी बाल-बाल बच गया।
उस वक्त तो बदमाश भाग गए लेकिन बाद में फिर से टोह लेने आए तो पुलिस ने पीछा किया हालांकि बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आ सके और अंधेरे और संकरी गलियों का फायदा उठा चंपत हो गए कुमाऊं ज्वैलर्स के स्वामी रामशरण वर्मा के बेटे राजीव वर्मा बुधवार रात दुकान बंद कर करीब 10 बजे घर पहुंचे ही थे की के पीछे से बाइक से आए दो बदमाशों में से एक ने उन पर फायर झोंक दिया गोली की आवाज सुनकर परिवारजन घर से बाहर निकल आए और राजीव को भीतर ले गए इसी बीच सूचना पर पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए पुलिस के सामने ही राजीव के मोबाइल पर व्हाट्सएप्प कॉल आई कॉलर ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी और कहा कि बच गया। इसके चंद मिनट बाद दोबारा एक कॉल और आयी और एक युवक का नाम लेते हुए कहा गया कि तू उसके पिता को परेशान करता है बता मामले को कैसे निपटाना है इसी दौरान जब वह ये सब बातें घर मे मौजूद पुलिस कर्मियों को बता रहे थे तभी दोबारा एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां से गुजरे राजीव ने उन्हें पहचान लिया।
राजीव के अनुसार इनमें से दो युवक वही थे जो पहले हमला करने आए थे। इस पर पुलिस ने अपने वाहनों से बाइक का पीछा करना शुरू किया लेकिन तंग गलियों में पुलिस के वाहन नहीं घुस सके और जैसे तैसे पीछा करने के बावजूद आरोपी युवक भागने में सफल रहे। वहीं इन युवकों में से एक कि पहचान करते हुए राजीव ने कहा कि वह तीनपानी का निवासी है और उससे उसकी कोई रंजिश नहीं है।
इधर राजीव के छोटे भाई संजीव ने बताया कि मनोज अधिकारी ने उनसे रंगदारी मांगी थी और उनके कार्यालय जाकर धमकाया था। जिस पर दो दिन पहले ही कंप्लेन दर्ज करवाई थी फिलहाल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, माना जा रहा है पुलिस जल्द ही आरोपियों को लेकर खुलासा कर सकती है।
DGP अशोक कुमार ने दिए सख्त निर्देश
उधम सिंह नगर व हल्द्वानी में हुई आपराधिक घटनाओं के संबंध में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा डी0आई0जी0 कुमाऊं परिक्षेत्र एवं संबंधित दोनों जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए गएl
DGP द्वारा अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर उनकी संपत्तियां को भी ज़ब्त करने के निर्देश दिए गएl
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]