हल्द्वानी : नशा मुक्ति केंद्र में तोड़फोड़ कर फरार हो गए 19 लोग,3 का रिकॉर्ड ऐसा…

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है दरअसल नशा मुक्ति केंद्र में तोड़फोड़ करके करीब 19 मरीज फरार हो गए लोगों के फरार होने के बाद अब जांच शुरू हो गई है पता चला है कि फरार लोगों में से लगभग 3 लोगों का अपराधिक रिकॉर्ड भी है केंद्र के संचालक ने पुलिस को इस मामले में तहरीर सौंप दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के कमालुआगंजा रोड पर साईं फाउंडेशन नाम से नशा मुक्ति केंद्र है इस नशा मुक्ति केंद्र में जबरदस्त तरीके से तोड़फोड़ कर करीब 19 लोग फरार हो गए अब उनमें से 3 लोगों का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी बताया जा रहा है वहां के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर दी है तो मामले की जांच शुरू हो गई है नशा मुक्ति केंद्र में करीब 35 से 40 लोगों को नशा मुक्ति के लिए भर्ती किया गया था कल शनिवार की शाम भर्ती कुछ लोगों ने कर्मचारियों के साथ हुड़दंग शुरू कर दिया और मारपीट के बाद एक खिड़की को तोड़ दिया खिड़की को तोड़कर 3 मौके से फरार हो गए जिसके बाद केंद्र में अफरा-तफरी मच गई मौका देखकर 16 अन्य जो मरीज थे वह भी खिड़की के रास्ते बाहर निकल गए । केंद्र के मैनेजर ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस केंद्र के संचालक व अन्य लोगों से पूछताछ कर जांच में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page