हल्द्वानी:जनपद में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का पूर्वाभ्यास सफलता पूर्वक हुआ पूरा

ख़बर शेयर करें

GKM.News हल्द्वानी – 08 जनवरी 2021 – जनपद मे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर स्वास्थ्य कर्मीयों के साथ ही उपजिधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रोें मे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की सभांली कमान। जनपद मे माॅकड्रिल में 10 टीकाकरण केन्द्रोें में 226 व्यक्तियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन। इस दौरान लोगों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया गया।


शासन के निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का माॅकड्रिल निर्धारित समय से प्रारम्भ होकर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। निर्धारित 10 टीकाकरण केन्द्रों बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल मे 20 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इसी तरह महिला चिकित्सालय हल्द्वानी मे .

25,पीएचसी मोटाहल्दू मे 25,सीएससी कोटाबाग मे 25, पीएचसी भीमताल मे 20, राजकीय मेडिकल कालेज मे 16,सीएचसी पदमपुरी मे 23, पीएचसी बेतालघाट मे 25, पीएचसी रामगढ मे 25 व पाल नर्सिंग कालेज हल्द्वानी मे 22 लोगों का टीकाकरण किया गया।
माॅकड्रिल में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन, विवेक राय,गौरव चटवाल,विनोद कुमार,ऋचा सिह सहित चिकित्साधिकारी व वैक्सीनेटर मौजूद थे।.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page