हल्द्वानी: कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पुष्पा पर खेला दांव,जीत का दावा..


हल्द्वानी : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश और पूर्व विधायक संजीव आर्य ने आज हल्द्वानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट की। कांग्रेस नेताओं ने पुष्पा नेगी को जिला पंचायत अध्यक्ष और देवकी बिष्ट को उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित करते हुए दावा किया कि पार्टी के पास पर्याप्त समर्थन है और यह चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी दल धनबल और बाहुबल के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। यशपाल आर्य ने कहा, “भाजपा लोकतंत्र की मर्यादाओं को ताक पर रखकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद को हथियाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस इसका डटकर मुकाबला करेगी।”
कांग्रेस नेताओं ने आशंका जताई कि मतदान के दिन भाजपा प्रशासन के सहयोग से गड़बड़ी कराने की कोशिश कर सकती है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि मतदान के दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूरी पार्टी टीम नैनीताल में मौजूद रहेगी, ताकि चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोका जा सके।
इस दौरान कई नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे, जिन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन की घोषणा की। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जनमत कांग्रेस के साथ है और जनता के फैसले का सम्मान करते हुए निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए।
पूर्व विधायक संजीव आर्य ने प्रशासन से अपील की कि वह निष्पक्ष भूमिका निभाए और किसी भी प्रकार के दबाव में आकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित न होने दे।
कुल मिलाकर कांग्रेस ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह इस चुनाव को लेकर पूरी तरह गंभीर है। पार्टी की रणनीति साफ है समर्थन जुटाना, प्रत्याशी घोषित करना, और मतदान के दिन पूरी ताकत से मैदान में डटे रहना।
अब देखना यह होगा कि आगामी मतदान के दिन कौन सी पार्टी बाजी मारती है। कांग्रेस अपने दावों को सच साबित करती है या भाजपा अपने रणनीतिक कौशल से एक बार फिर जीत दर्ज करती है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com