हल्द्वानी BREAKING : विलुप्त प्रजाति के जीव के साथ पकड़े गए वन्य तस्कर.. अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लाखों में…

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल : आज हल्द्वानी में जीव-जन्तुओ की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर शहर के गौरपडाव डीबेर से आगे नेहर के पार शिव मंदिर के पास वन विभाग और पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर वाहन संख्या UK 07-AT 8703 सफ़ेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया.

सघन तलाशी के दौरान कार में बैठे व्यक्तियों की तलाशी और गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को गाड़ी की पिछली सीट पर जूट का कट्टा मिला. जब पुलिस ने कट्टा खोलकर देखा तो उसमें एक नग ज़िन्दा पेंगोलिन मिला.पेंगोलिन के बारे में पूछताछ करने पर यह सभी लोग माफ़ी मांगे लगे जिसके उपरांत सभी को सुबह 9 बजे हिरासत में ले लिया गया. पेंगोलिन अंतर्राष्ट्रीय कीमत लाखो में बताई जा रही है. जिस सम्बन्ध में उपरोक्त अभियुक्तो के विरुद्ध वन विभाग में वन जीव अधिनियम 1972 के तहत अभियोग पंजिकृत किया गया है जिनको न्यायालय के सामने पेश किया जायगा. विलुप्त प्रजाति पेंगोलिन का वज़न लगभग 26 किलो बताया जा रहा है. तस्करी में इस्तेमाल हो रही स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया गया है.

पकडे गए अभियुक्तों के नाम.. अजय सिंह S/O पूरन सिंह निवासी नजीबाबाद (सूर्यनगर ) दर्शन सिंह S/O धर्मसिंह नजीबाबाद किच्छा राय S/O गौर राय निवासी गौरराय पोस्ट शक्तिफोम सितारगंज अनिल कुमार S/O अमर सिंह निवासी दलपतपुर मुरादाबाद राहुल कुमार S/O सुखबीर सिंह निवासी दलपतपुर मुरादाबाद हरजीत सिंह S/O हरनाम सिंह निवासी मालधन रामनगर नैनीताल.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page