हल्द्वानी : अवैध खनन पर वन विभाग का बड़ा एक्शन, दो ट्रक सीज़

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें


प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में वन सुरक्षा दल को दिनांक 14.12.2022 को मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना कि किच्छा क्षेत्र से सितारगंज की ओर 02 ट्रक (12 टायरा व 10 टायरा ट्रक) में रेता अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के चोरी कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत वन सुरक्षा दल की टीम द्वारा समय प्रातः लगभग 6.10am पर किच्छा सितारगंज मार्ग में बरा-बरी के पास UP25 CT- 1294 व UK 06 CB-2226 (12 टायरा व 10 टायरा ट्रक) को जांच हेतु रोका गया।

वाहनों की खाना तलाशी लेने पर वाहनों में लगभग 300 कुंटल व 400 कुंटल रेता लदा पाया। रेता संबंधी आवश्यक प्रपत्र मांगे जाने पर चालक कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर दिखाने में असमर्थ रहे। वाहन उक्त के चालकों/ स्वामियों द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 उत्तरांचल संशोधन 2001 की धारा 41,42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है।

उक्त दोनों वाहनों को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से शक्तिफार्म वन चौकी परिसर में श्री किशोरी लाल, उपराजिक बाराकोली रेंज की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। टीम में वन सुरक्षा दल प्रभारी प्रमोद सिंह बिष्ट, देवेंद्र प्रकाश आर्या उप राजिक, प्रमोद सिंह बिष्ट उप राजिक, वन दरोगा निर्मल रावत व वाहन चालक चंदन सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *