हल्द्वानी : प्रशासन के दख़ल के बाद क्रेशर स्वामी ने दिया हादसे में मृतक के परिजनों को मुआवज़ा..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत तीनपानी स्थित उत्तराखंड स्टोन क्रेशर में कार्यरत एक श्रमिक रमेश देवली निवासी इंद्रानगर सेकंड बिंदुखत्ता का आज शाम लगभग 4:00 बजे स्टोन क्रेशर में हुए हादसे में निधन हो गया बताया जा रहा है हादसे का कारण स्टोन क्रेशर मशीन पर कार्य करते वक्त व्यक्ति के शरीर के अंग ( हाथ ) का मशीन में जाना बताया जा रहा है। वहीं व्यक्ति का पोस्टमार्टम हो गया है, इस हादसे के कारण मृतक के परिजनों ने स्टोन क्रेशर स्वामी से मुआवजे की अपील की है देर शाम 6:45 तक परिजन एंबुलेंस के साथ उत्तराखंड स्टोन क्रेशर पर ही खड़े रहे।

इंदिरानगर द्वितीय कार रोड बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी रमेश सिंह देवली (50) पुत्र नारायण सिंह तीन पानी स्थित उत्तराखंड स्टोन क्रशर में काम करता था। बताया जाता है कि शनिवार को स्टोन क्रशर में लंच हो गया था और इसी दरम्यान कनवेयर पट्टे में एक पत्थर फंस गया। जिसके चलते मशीन बंद हो गई। इस पर रमेश पट्टे में फंसे पत्थर को निकालने चला गया और तभी वह मशीन में फंस गया।

मशीन ने रमेश को खींच लिया। रमेश की चीख सुनकर क्रशर में मौजूद कर्मचारियों होश उड़ गए। आनन-फानन में मशीन को बंद कर रमेश को मशीन से बाहर निकाला गया और साथियों ने तुरंत उसे बेस अस्पताल पहुंचायया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिये जाने कि मांग को लेकर क्षेत्र के दर्जानों जनप्रतिनिधियों ने स्टोन क्रशर के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इधर पूर्व विधायक भी मौके पर पहुंचे उन्होंने स्टोन क्रशर स्वामी से तुरंत मुआवजा देने की मांग ।

जिसके बाद हगामा बढ़ता देख हल्द्वानी कोतवाल और तहसीलदार लालकुआ के अलावा पूर्व विधायक नवीन दुम्का,पूर्व ग्रामप्रधान इंदर सिंह बिष्ट पार्षद मनोज मठपाल, सुशील यादव कमलेश चंदोला कमल दानू , देव सिंह, सिवराज, भी मौके पर पहुंच गए समाचार लिखे जाने तक मामले में वार्ता चल रही हैं।

अपडेट –

हल्द्वानी क्षेत्र अन्तर्गत उत्तराखंड स्टोन क्रशर में श्रमिक कि मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों एंंव प्रशासन कि दखलंदाजी पर उत्तराखंड स्टोन क्रेशर स्वामी द्वारा मृतक को 4 लाख 75 रूपये देने कि लिखित पत्र पर के बाद आन्दोलनकारी शान्त हुए इधर मृतक के परिवार ने धरना समाप्त कर दिया है।


बताते चलें कि आज उत्तराखंड स्टोन क्रेशर में काम के दौरान बिन्दूखत्ता निवासी श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने मुआवजे कि मांग लो लेकर क्रेशर गेट पर जमकर हंगामा काटा हंगामा देखे हल्द्वानी कोतवाल एंंव तहसीलदार लालकुआ भी मौके पर पहुंच गये इधर प्रर्दशन का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक नवीन दुम्का और स्टोन स्वामी के बीच मामले को लेकर वार्ता कि जिसपर स्टोन स्वामी ने 4 लाख 75 हजार रुपये देने का लिखित पत्र लोगों को दिया जिसके बाद हंगामा शान्त हुआ इधर मुआवजा कि घोषणा के बाद धरना प्रदर्शन सामप्त हो गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page