हल्द्वानी में सोमवार देर रात कमुलावगांजा क्षेत्र में रामलीला कार्यक्रम के दौरान युवा अधिवक्ता उमेश नैनवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में आज पुलिस बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी मीणा ने बताया की अधिवक्ता को गोली मारकर फरार हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। आरोपी दिनेश को पुलिस ने चौकी लामाचौड क्षेत्र में चैकिंग के दौरान देर रात गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से अवैध कारतूस और तमंचा बरामद हुआ है। एसएसपी मीणा ने हत्याकांड के मोटिव का खुलासा करते हुए बताया कि उमेश और दिनेश में आपसी जमीनी विवाद के सेटलमेंट ना हो पाने के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी व थानाध्यक्ष विजय मेहता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम अभियुक्त की तलाश में चौकी लामाचौड क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति फार्मग्रिल रेस्ट्रोरेन्ट के पास से आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा पुलिस द्वारा दौड़कर पकड़ने पर ज्ञात हुआ कि वह अभियुक्त दिनेश नैनवाल था।
आपको बताते चलें लामाचौड़ निवासी 45 वर्षीय उमेश नैनवाल पुत्र मोहन चंद्र को सोमवार देर रात कमलुवागांजा स्थित रामलीला मैदान में रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उनके चचेरे भाई दिनेश के बीच मामूली कहासुनी काफी बढ़ गई थी। इसी दौरान दिनेश ने तमंचा निकालकर उमेश पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही उमेश गिर पड़े, जिसके बाद मैदान में भगदड़ मचने पर आरोपी दिनेश मौके से फरार हो गया था। घायल अवस्था अस्पताल में लोगों द्वारा लेकर गए उमेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
एसएसपी नैनीताल के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस लगातार कर रही है अपराधों के खुलासे
मंगलवार को आशु जोशी पुत्र स्व० उमेश चन्द्र जोशी निवासी घूनी न० 1 कठघरिया थाना मुखानी जिला नैनीताल व अंशू जोशी पुत्र स्व० किशोर चन्द्र जोशी निवासी उपरोक्त थाना मुखानी जिला नैनीताल ने थाना मुखानी में एक तहरीर वादिनी कल्पना नैनवाल पत्नी उमेश चन्द्र नैनवाल निवासी ग्राम पूरनपुर नैनवाल लामाचौड़ हल्द्वानी द्वारा हस्ताक्षरित बाबत दिनांक 07.10.2024 की रात्रि लगभग 10.50 बजे कमलुआगांजा रामलीला हल्द्वानी में खुद के पति उमेश नैनवाल की रामलीला देखने के दौरान जमीनी विवाद के चलते दिनेश नैनवाल द्वारा गोली मारकर हत्या कर अपने साथी दीपक बुधानी के साथ भाग जाने सम्बन्धी लाकर दाखिल किया।
मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र नैनीताल के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी व थानाध्यक्ष विजय मेहता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम अभियुक्त की तलाश में चौकी लामाचौड क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति फार्मग्रिल रेस्ट्रोरेन्ट के पास से आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा पुलिस द्वारा दौड़कर पकड़ने पर ज्ञात हुआ कि वह अभियुक्त दिनेश नैनवाल था।
पूछताछ- उक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके चाचा हेम चन्द्र नैनवाल की लगभग 18-19 बीघा जमीन पूरनपुर नैनवाल में थी जिनका कोई वारिस नहीं था जिनकी मृत्यु भी लगभग 03-04 महीने पहले हो गयी थी।
जमीन को लेकर मृतक उमेश चन्द्र नैनवाल से विवाद चल रहा था, सभी नैनवाल रिश्तेदारो द्वारा उक्त जमीन को स्कूल या पार्क या किसी सामाजिक संस्था को दान करने पर सहमती जतायी थी। परन्तु मृतक उमेश नैनवाल द्वारा इसमे आपत्ति जतायी जा रही थी जमीन को लेकर विवाद कर रहा था जिस कारण मैने दिनांक 07/10/24 को कमलवागांजा रामलीलाग्राउण्ड मे गुस्से में आकर गोली मार दी।
अभियुक्त की तलाशी में अभियुक्त से एक अवैध तमंचा 312 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ अभियुक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुये दिनांक 08/10/24 को देर रात्रि फार्मग्रिल रेस्ट्रोरेन्ट के पास से हिरासत पुलिस लिया गया अभियुक्त से बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के आधार पर अभियोग मे 3/25 आर्मस एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]