पत्रकार दीपक अधिकारी पर हमले के आरोपी हिरासत में..Haldwani

हल्द्वानी: शहर के ऊंचापुल क्षेत्र में बीते रोज़ कवरेज के दौरान पत्रकार दीपक अधिकारी पर हमला करने की घटना ने पूरे पत्रकारिता जगत को झकझोर दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, 11 नवंबर को पत्रकार दीपक अधिकारी के साथ कुछ अराजक तत्वों ने रिपोर्टिंग के दौरान मारपीट की। इस दौरान पत्रकार को गंभीर चोटें आईं, जिनका उपचार वर्तमान में कृष्णा हॉस्पिटल, हल्द्वानी में चल रहा है।
घटना के संबंध में पीड़ित पत्रकार दीपक चंद्र अधिकारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना मुखानी पुलिस ने अजीत चौहान और अनिल चौहान नामक दो आरोपियों के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की नीयत से हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि 7 नवंबर 2025 को भी अन्य पत्रकार के साथ गाली-गलौज और मारपीट की घटना को इन्हीं तत्वों द्वारा अंजाम दिया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने इसे “अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य कृत्य” बताते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच तेजी से प्रगति पर है।
नैनीताल पुलिस का स्पष्ट संदेश
“कानून को अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।”


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी में सामने आई नगर निकायों की बड़ी चुनौतियां,अब आयोग की बारी..
पत्रकार दीपक अधिकारी पर हमले के आरोपी हिरासत में..Haldwani
दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा अपडेट_NIA को जांच सौंपने से लेकर पीड़ितों को मुआवजे तक..
बड़ा फेरबदल_ गणेश गोदियाल को उत्तराखंड कांग्रेस की कमान, प्रीतम और हरक को मिली पॉवर
हल्द्वानी में सच्चाई दिखाना पड़ा भारी, पत्रकार पर जानलेवा हमला ..Video