हल्द्वानी – हादसा,, कोई मदद नहीं_ सड़क पर तड़पता रहा घायल, जानलेवा U टर्न..

यू-टर्न लाइट खराब होने से बड़ा हादसा – गोलापार बाईपास पर तड़पता रहा घायल ड्राइवर, 40 मिनट तक गायब रही पुलिस और एंबुलेंस
हल्द्वानी के गोलापार बाईपास पर रविवार देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक छोटा हाथी वाहन तेज रफ्तार में आगे चल रही फॉर्च्यूनर कार में जा टकराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुर्घटना यू-टर्न की लाइट खराब होने के कारण हुई।
जानकारी के मुताबिक, यू-टर्न की चेतावनी लाइट लंबे समय से बंद पड़ी थी। इसी वजह से जब फॉर्च्यूनर चालक ने अचानक यू-टर्न के पास ब्रेक मारे, तो पीछे से आ रहा छोटा हाथी उसे देख नहीं सका और जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में छोटे हाथी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 और 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन करीब 40 मिनट तक कोई मदद नहीं पहुंची। इस दौरान घायल ड्राइवर सड़क पर तड़पता रहा और लोगों से बार-बार विनती करता रहा “मुझे अस्पताल ले चलो…”
आख़िरकार एक स्थानीय प्राइवेट एंबुलेंस संचालक ने मानवता दिखाते हुए अपनी गाड़ी से घायल को अस्पताल पहुंचाया। लोगों का कहना है कि अगर वह समय पर न पहुंचते, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शी बस्तीवासियों ने बताया “हमने कई बार 112 पर कॉल किए, लेकिन कोई नहीं आया। पुलिस 40 मिनट बाद पहुंची।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोलापार बाईपास पर एनएचएआई की लापरवाही से कई जगह सिग्नल और यू-टर्न लाइटें खराब पड़ी हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है —
क्या 112 केवल नाम की आपात सेवा रह गई है?
क्या सिस्टम घायल की जान जाने के बाद ही जागेगा?
लोगों ने प्रशासन और एनएचएआई से मांग की है कि गोलापार बाईपास के सभी यू-टर्न की लाइटें तुरंत दुरुस्त कराई जाएं और वहां स्थायी पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, सात जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार
हल्द्वानी – हादसा,, कोई मदद नहीं_ सड़क पर तड़पता रहा घायल, जानलेवा U टर्न..
राजभवन नैनीताल – राष्ट्रपति मुर्मू ने लांच किया वर्चुअल टूर_125 वर्षों की विरासत अब डिजिटल..
Watch – Nainital की मालरोड से गुजरा महामहिम राष्ट्रपति का काफिला…
अतिक्रमण हटाने के लिए क्या कदम उठाए गए_ हाईकोर्ट ने रिपोर्ट मांगी..