दर्दनाक :गूंजी मोटर मार्ग हादसा,कटर का इस्तेमाल कर निकाले गये सात शव

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में पिथौरागढ़ के धारचूला से गूंजी मोटर मार्ग में रविवार को सवारियों से भरे वाहन पर गिरे मलुवे को हटाकर आज एस.डी.आर.एफ.की टीम ने सात शवों को निकाला। नपलच्यु गांव के रहने वाले इन लोगों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।


रविवार को पिथौरागढ़ के जिला नियंत्रण कक्ष(डी.सी.आर.)में सूचना आई कि धारचूला से गूंजी जाने वाले मोटरमार्ग में थक्ति झरने के पास एक वाहन पर पहाड़ से अत्यधिक मात्रा में मलुवा गिर गया है। कार में 9 लोग सवार होने की आशंका है जो कार में ही दबे हुए हैं।

ये सूचना पाकर एस.डी.आर.एफ.की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। सोमवार रात होने और पहाड़ी से मलुवा गिरने के कारण रैस्क्यू ऑपरेशन को आज के लिए स्थगित किया गया। आज टीम ने सभी बचाव इकाईयों के साथ समन्वय स्थापित कर सर्च एंड रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

टीम ने पहले मलुवा को जे.सी.बी.मशीन की मदद से हटाया और फिर कटर की मदद से गाड़ी को काटकर सवारियों को बाहर निकाला। वाहन संख्या यू.के.05 सी ए 3803 में सवार सभी सात लोगों की जान जा चुकी थी। शवों को उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया।

मृतकों में 60 वर्षीय तुलाराम, 57 वर्षीय आशु देवी, 36 वर्षीय किशन सिंह, 13 वर्षीय कुलु, 12 वर्षीय कशी, 16 वर्षीय नितिन और अज्ञात नैपाली मजदूर थे। ये सभी मृतक पिथौरागढ़ जिले में नपलच्यु गांव के रहने वाले थे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page