हल्द्वानी के फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी

हल्द्वानी। फुटबॉल प्रेमियों के लिए नैनीताल जनपद से एक शानदार और उत्साहवर्धक खबर सामने आई है। सर्वोपरि वेलफेयर सोसाइटी और बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में फरवरी माह में आयोजित होने जा रही कुमाऊं प्रीमियर लीग (सीजन-2) का पहला चयन ट्रायल आज दिनांक 16 जनवरी 2025 को मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम, हल्द्वानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस ट्रायल में प्रदेशभर से आए करीब 330 प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। खिलाड़ियों में लीग को लेकर जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला।
आयोजकों ने बताया कि कुमाऊं प्रीमियर लीग का आयोजन 12 फरवरी से 22 फरवरी 2026 तक कुमाऊं मंडल के चार शहरों में किया जाएगा।
लीग के प्रथम मुकाबले अल्मोड़ा में खेले जाएंगे।
दूसरे व तीसरे चरण के मैच पिथौरागढ़ में होंगे।
चौथे और पांचवें चरण के मुकाबले चंपावत में आयोजित किए जाएंगे।
वहीं, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रात्रि में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम, हल्द्वानी में खेले जाएंगे, जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण होंगे।
टूर्नामेंट की विजेता टीम को ₹6 लाख और उपविजेता टीम को ₹3 लाख की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और अधिक बढ़ गया है।
आज के ट्रायल के मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री शंकर सिंह कौरगा रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश शर्मा भी उपस्थित रहे।
चयन ट्रायल में निर्णायक की भूमिका में मनोज पुनेठा, भूपेंद्र चौहान, विशाल नेगी, प्रेम थापा, आनंद देव, प्रशांत धामी, विजय बिष्ट, कमल जगाती, कमल पवार, भोपाल सिंह नेगी, महेश बिष्ट, निखिल बिष्ट, शंकर आर्य, राजेंद्र मालरा, राजीव कुमार, किशोर पाल, किरन मेहर, गौरव कोरंगा, परम कांडपाल, सुरेश भंडारी सहित कई अनुभवी खेल विशेषज्ञ मौजूद रहे।
कुमाऊं प्रीमियर लीग सीजन-2 के आयोजक वीरू कालाकोटी ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 फरवरी से 11 फरवरी तक हल्द्वानी में सभी चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर (कैंप) लगाया जाएगा। सभी टीमों की अंतिम सूची सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की जाएगी।
कुल मिलाकर, कुमाऊं प्रीमियर लीग न सिर्फ स्थानीय प्रतिभाओं को बड़ा मंच दे रही है, बल्कि हल्द्वानी को एक बार फिर फुटबॉल के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम साबित हो रही है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




बिचपुरी में बड़ी कार्रवाई : 64 बीघा भूमि अतिरिक्त सीलिंग घोषित..
हल्द्वानी के फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी
दो से अधिक हथियार रखने वालों पर सख्ती, एक सप्ताह में शस्त्र जमा करने के निर्देश
सर्द रातों में अलाव के बीच पटवारी तारा चन्द्र घिल्डियाल की नई पहल
दिल्ली में मंदिर दरगाह पर बुलडोज़र कार्रवाई के विरोध में हल्द्वानी में प्रदर्शन