सरकार जनता के द्वार : 23 विभाग एक मंच_बिना देरी समाधान,आज रामनगर-रामगढ़ में..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल (खैरना) –
सरकार और जनता के बीच की दूरी कम करने की दिशा में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान जमीन पर असर दिखाने लगा है। जनपद नैनीताल में इस अभियान के तहत आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों में आमजन की समस्याएं न केवल सुनी जा रही हैं, बल्कि अधिकांश का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को कैंचीधाम तहसील की न्याय पंचायत गरमपानी में महिला सभागार खैरना में आयोजित शिविर में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल स्वयं मौजूद रहे। शिविर में 23 विभागों की सहभागिता रही और कुल 107 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से बड़ी संख्या का त्वरित समाधान किया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कोई भी जनकल्याणकारी योजना ऐसी न बचे, जिससे कोई पात्र परिवार वंचित रह जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों को अब तक योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उनके आवेदन मौके पर भरवाकर तुरंत कार्रवाई की जाए।

मौके पर सख्त फैसले, त्वरित कार्रवाई

शिविर में सहकारी समिति गरमपानी में वित्तीय अनियमितता और जमापूंजी वापस न मिलने की गंभीर शिकायत सामने आई। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए आज ही संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस फैसले से क्षेत्र में भरोसे का संदेश गया कि जनता के पैसे से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।

सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई – हर मुद्दे पर सुनवाई

झूलते बिजली तारों की शिकायत पर एक सप्ताह में अतिरिक्त विद्युत पोल लगाने के निर्देश

आपदा से क्षतिग्रस्त हरोली–गैरखाल सड़क के लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के आदेश

बंदरों व जंगली जानवरों से फसल नुकसान पर सोलर फेंसिंग और पिंजरे लगाने के निर्देश

गरमपानी में मोटर पुल और डोबा में झूला पुल की मांग पर डीपीआर तैयार करने के आदेश

मझेड़ा नहर से सिंचाई वंचित 65 परिवारों के लिए तुरंत मरम्मत और पानी चालू करने के निर्देश

महिलाओं और यात्रियों की सुविधा पर फोकस

भवाली से क्वारब तक विभिन्न पड़ावों पर महिलाओं के लिए जिला पंचायत शौचालय निर्माण, खैरना में विश्राम गृह निर्माण, और राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुली नालियों को ढकने व रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

शिक्षा और भूमि विवाद भी प्राथमिकता में

प्राथमिक विद्यालय हरतपा के जर्जर भवन को ध्वस्त कर नया भवन बनाने के निर्देश दिए गए। वहीं भूमि रिकॉर्ड से जुड़े मामलों में खाता-खतौनी सुधार मौके पर ही कराया गया, जिससे लोगों को वर्षों की भागदौड़ से राहत मिली।

स्वास्थ्य, रोजगार और योजनाओं का सीधा लाभ

शिविर में लगे विभागीय स्टॉलों के माध्यम से

59 लोगों का एलोपैथिक,
50 का आयुर्वेदिक और
46 का होम्योपैथिक उपचार कर निशुल्क दवाएं वितरित की गईं
किसानों को कृषि यंत्र व जैविक खाद
युवाओं का रोजगार पंजीकरण
पेंशन, बिजली, पानी और अन्य सेवाओं का निस्तारण किया गया

अब रामनगर और रामगढ़ की बारी

अभियान के तहत 18 दिसंबर यानी आज को

राजकीय इंटर कॉलेज, मालधनचौड़ (रामनगर)
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, मौना (रामगढ़)
में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित होंगे, जहां 23 विभाग एक साथ मौजूद रहेंगे। आधार कार्ड संशोधन, पेंशन, स्वास्थ्य परीक्षण, विरासत, दाखिल-खारिज सहित कई सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *