सुशासन ऑन ग्राउंड, ओखलकांडा में प्रशासन जनता के द्वार..

“जन-जन तक सरकार – ओखलकांडा में 475 लाभार्थियों को मिला त्वरित समाधान”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत विकासखंड कार्यालय ओखलकांडा में बहुद्देशीय शिविर का सफल आयोजन हुआ। शिविर में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने स्वयं जनसमस्याएं सुनीं और अधिकांश मामलों का मौके पर ही समाधान किया।
शिविर के माध्यम से राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र नागरिकों को योजनाओं से जोड़ा गया। पेयजल, जल जीवन मिशन, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कूड़ा निस्तारण तथा आदमखोर तेंदुए से निजात जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रशासन सीधे जनता के द्वार पहुंच रहा है।
पशुपालन को पहाड़ की आजीविका का आधार बताते हुए डीएम ने सेवाओं में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मृत पशु बीमा के शत-प्रतिशत लाभ हेतु सचिव पशुपालन को पत्राचार,रोस्टर आधारित पशु चिकित्सकीय सेवाएं और एसडीएम धारी को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए।
वन्यजीव समस्या पर तेंदुआ प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, सोलर लाइट लगाने और गांवों में घर-घर चारा वितरण (₹10 लाख की स्वीकृति) के निर्देश जारी किए गए।
पेयजल शिकायतों पर विभागों को फटकार लगाते हुए 15 दिन में ओखलकांडा के सभी विद्यालयों में पेयजल संयोजन सुनिश्चित करने को कहा गया। सड़क गुणवत्ता पर सख्त रुख अपनाते हुए जांच, लैब टेस्ट और दोषी अभियंता/ठेकेदार पर एफआईआर के निर्देश दिए गए।
आधार कैंप,विद्यालयों में शिक्षक तैनाती,छात्राओं हेतु अतिरिक्त शौचालय,खेल मैदान निर्माण,विद्युत बिल/तार सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी, तथा 2019 की निर्वाचन धरोहर राशि की वापसी के निर्देश भी दिए गए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा में लंबे समय से अनुपस्थित एएनएम व कार्यालय सहायक पर गुमशुदगी रिपोर्ट सहित तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए। टीकाकरण के लिए आशा-एएनएम की नियमित उपस्थिति व कड़ी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।
शिविर से 475 लोगों को सीधा लाभ मिला
स्वास्थ्य (72), आयुर्वेद (109), होम्योपैथी (49), पशुपालन (20), उद्यान (25), कृषि (32), सहकारिता (15), ग्राम्य विकास (106 बीपीएल प्रमाणपत्र), बाल विकास (10), श्रम (22) व सेवायोजन (2 पंजीकरण)।
कार्यक्रम में विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, दायित्वधारी शांति मेहरा, ब्लॉक प्रमुख डी. रुबाली, जिला पंचायत सदस्य डीगर मेवाड़ी, उप प्रमुख सुरेंद्र नगदली/राजेंद्र प्रसाद, मंडल अध्यक्ष मनोज सुयाल, एसडीएम अंशुल भट्ट,एपीडी चंद्रा फर्त्याल,तहसीलदार मनीषा बिष्ट,बीडीओ देशराज सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा, 13 साल के मासूम की जान चली गई..
सुशासन ऑन ग्राउंड, ओखलकांडा में प्रशासन जनता के द्वार..
राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद नैनीताल हाईकोर्ट को सिद्धार्थ साह के रूप में मिला अतिरिक्त न्यायाधीश
भाजपा पदाधिकारी द्वारा नितिन की हत्या_उत्तराखंड की शांति पर सीधा हमला – कांग्रेस
“हल्द्वानी फिर दहली गोलियों से… सत्ता के नशे में चूर भाजपा पार्षद ने की नितिन की हत्या..