स्वर्णिम सफर : धूमधाम से मनायी गयी नैनीताल बैंक की 100 वीं वर्षगांठ, संस्थापक पo गोविंद वल्लभ पंत को किया गया याद..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में प्रतिष्टित नैनीताल बैंक के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को धन्यवाद के साथउनसे जुड़ने का संदेश दिया । चैयरमैन निखिल मोहन ने कहा कि बैंक कर्मियों ने संस्थापक पंडित गोविंद बल्लभ पंत को याद किया ।


नैनीताल में मल्लीताल स्थित नैनीताल क्लब के समीप नैनीताल बैंक भवन से तल्लीताल गांधी प्रतिमा तक एक जुलूस का आयोजन किया गया । प्रभात फेरी के दौरान बैंक कर्मियों ने बैंक के संस्थापक पंडित गोविंद बल्लभ पंत अमर रहे जैसे नारे लगाए । हाथ मे तख्तियां लेकर निकले कर्मचारियों ने देशभर की जनता को बैंक पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद कहा । सफेद टी शर्ट और कैप में निकले बैंक कर्मियों ने उल्लास के साथ मॉल रोड का चक्कर लगाया । मल्लीताल रिक्शा स्टैंड में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा में चैयरमैन निखिल मोहन और जी.एम.अरुण अग्रवाल ने माल्यार्पण किया । बैंक ने रविवार शाम को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page