विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजे गए गिरिजा शंकर पांडे..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल मेजर जर्नल(से.नि.)गुरमीत सिंह ने देहरादून में पुलिस अधीक्षक दूरसंचार गिरिजा शंकर पाडेय को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया।

गिरिजा शंकर पांडेय ने 1985 में पुलिस रेडियो हैडक्वार्टर से सेवा प्रारंभ की। वो उत्तर प्रदेश में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहै और ऊत्तराखण्ड निर्माण के बाद यहां आ गए। वो सहायक रेडियो अधिकारी के पद पर रहे। अपर पुलिस अधीक्षक संचार कुमाँऊ परिक्षेत्र के पद पर रहते हुए उन्होंने कुंभ मेला 2003, 2010 और 2016 में मेला क्षेत्र की संपूर्ण संचार व्यवस्था का प्रभार संभाला।

वो वर्ष 2022-23 में नैनीताल पुलिस संचार के अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भीमताल में रहते हैं। गिरिजा, मूल रूप से अल्मोड़ा के मोहल्ला खोल्टा के मूल निवासी हैं। उनके पिता स्व.कृष्ण चंद्र पांडे, माता स्व.भगवती पांडे के अलावा पत्नी प्रो.वीना पांडेय कुमाँऊ विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में प्राध्यापक हैं। उनका पुत्र कुशाग्र पांडेय भारतीय सेना में मेजर पद पर है जबकि दूसरा पुत्र यशस्वी पांडेय मुम्बई के हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं।

देहरादून पुलिस के परेड ग्राउंड में हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रीगण, सी.डी.एस.अनिल चौहान, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस के आला अधिकारी, देहरादून सचिवालय के सचिव समेत बड़ी संख्या में अतिथिगण मौजूद थे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page