ज्योलीकोट में गैस सिलेंडर भरा ट्रक गहरी खाई में गिरा.. देखिये पुलिस का रेस्क्यू,बचाई जान

ख़बर शेयर करें

नैनीताल के ज्योलिकोट में खाली गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा ।पुलिस और एस.डी.आर.एफ.की टीम ने गाड़ी में फंसे चालक को बमुश्किल निकाला ।
नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग में ज्यूलिकोट के एक नंबर बेंड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया । ट्रक के पलटने की सूचना एस.डी.आर.एफ.टीम को जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची । घटनास्थल पहुंचने पर टीम को पता चला ट्रक में इंडियन गैस के सिलेंडर लदे थे जो बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे । ट्रक में चालक और परिचालक सवार थे।एस.डी.आर.एफ.की टीम ने बहुत विषम परिस्थितियों में रात के अंधेरे रैस्क्यू कर कपकोट निवासी उमेश सिंह और नीरज सिंह घायल अवस्था में खाई से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा।

पूरी घटना के विवरण के अनुसार रात्रि करीब 8:00 बजे बागेश्वर से हल्द्वानी इंडेन गैस के खाली सिलेंडर लेकर आ रहा ट्रक ज्योलिकोट नंबर 1 बैंड के पास लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिसमे ट्रक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर स्थानीय चौकी ज्योलीकोट पुलिस, एस.डी.आर.एफ. टीम और फायर सर्विस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक का चालक ड्राइवर सीट में बुरी तरह फंसा हुआ है। अग्निशमन दल द्वारा वुड कटर की सहायता से ट्रक का दरवाजा काटकर घायलों को बाहर निकाला गया तथा एस.डी.आर.एफ. टीम, चौकी ज्योलीकोट पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर दोनों घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से दोनों को हल्द्वानी के हाय सेंटर रेफर कर दिया है।
चौकी प्रभारी ज्योलिकोट उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि घायलों में बागेश्वर कपकोट निवासी ट्रक चालक नीरज व परिचालक उमेश सिंह है। गनीमत रही कि गैस सिलेंडर खाली थे जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अगर गैस सिलेंडर भरे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस टीम में
1 स्थानीय चौकी ज्योलीकोट पुलिस
2 एसडीआरएफ टीम
3 अग्निशमन दल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page