DM के इस फरमान से अब जनता बजाएगी रिश्वतखोरों की घंटी

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल जनपद के सभी सरकारी विभागों के दफ्तरों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता की सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1064 अनिवार्य रूप से चस्पा करने की निर्देश जारी किए हैं। डीएम की इस नायाब पहल के बाद ज़ाहिर है जनता को हिलाहवाली करने वाले और रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ घंटी बजाने का यह बेहतरीन सुनहरा अवसर 1064 नंबर साइलेंट हथियार की शक्ल में मिला है जिसका जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ समय आने पर जरूर इस्तेमाल करेगी।


जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये जाने व भ्रष्टचार के विरूद्व सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु एवं भ्रष्टाचार के विरूद्व जन-जागरूकता बढाये जाने हेतु एंटी-करप्शन हेल्पलाईन नम्बर- 1064 के बोर्ड कार्यालयों में चस्पा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा 1064 नम्बर पर एप के माध्यम से या फोन से भी कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कर सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page