उत्तराखंड : पुरोला के पूर्व विधायक राजेश जूवांठा का निधन..

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी के पुरोला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश जूंवाठा (49) का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने देहरादून के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही पुरोला सहित पूरे उत्तरकाशी जनपद में शोक की लहर दौड़ गई।


बताया जा रहा है कि राजेश जूंवाठा बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और देहरादून में उपचाराधीन थे। चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।


2007 में बने विधायक
राजेश जूंवाठा 2007 में कांग्रेस के टिकट पर पुरोला विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे। बाद के वर्षों में वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में उनकी गिनती होती थी। उनका राजनीतिक जीवन जनसरोकारों और क्षेत्रीय मुद्दों के प्रति समर्पित रहा।

स्वर्गीय जूंवाठा एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता स्वर्गीय बर्फियां लाल उत्तर प्रदेश सरकार में पर्वतीय विकास मंत्री रह चुके थे, जबकि उनकी माता विकासनगर नगर पालिका की पालिकाध्यक्ष रही हैं। उनके परिवार में एक भाई हैं, जो वर्तमान में एसडीएम पद पर कार्यरत हैं, तथा दो बहनें हैं। वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं।
विधायक रहते हुए राजेश जूंवाठा ने पुरोला विधानसभा क्षेत्र के विकास, बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और जनसमस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी। आम जनता के बीच उनकी सहजता, सरल व्यवहार और मिलनसार स्वभाव के कारण उन्हें विशेष पहचान मिली थी।
उनके निधन पर भाजपा नेताओं के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *