बागजाला के नोटिस वापस ले वन विभाग”विकास कार्यों पर लगी रोक हटाने की मांग

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : बागजाला गौलापार के ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिसों और विकास कार्यों पर लगी रोक के खिलाफ आवाज़ उठाई है। आगामी 23 दिसंबर को हल्द्वानी में होने वाले बड़े प्रदर्शन की तैयारी के लिए अखिल भारतीय किसान महासभा ने बैठक का आयोजन किया।

बैठक में किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने बागजाला के गरीब लोगों के मकानों पर नोटिस जारी कर संकट खड़ा कर दिया है। पहले ग्राम पंचायत के अधिकार से वंचित किया गया और अब वन विभाग के माध्यम से नोटिस थमाए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से विधानसभा में बागजाला की जमीन के मालिकाना अधिकार पर प्रस्ताव पारित करने की मांग की।

डा. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि बागजाला में नए मकानों पर रोक, हर घर नल योजना की स्थगिती और वन विभाग द्वारा सीसी रोड रोके जाने जैसी जनविरोधी कार्यवाहियों को तुरंत बंद किया जाए। पंकज चौहान ने सभी बागजाला वासियों से लोकतांत्रिक तरीके से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष तेज करने की अपील की।

ग्रामीणों ने अपनी मांगों को स्पष्ट किया: वन विभाग द्वारा जारी नोटिसों की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए, सभी नोटिस वापस लिए जाएं, बागजाला को ग्राम सभा में पुनः शामिल किया जाए, हर घर नल योजना शुरू की जाए, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाई जाए, और सीसी रोड निर्माण कार्य पुनः चालू किया जाए।

बैठक में प्रमुख रूप से आनंद सिंह नेगी, डा. कैलाश पाण्डेय, पंकज चौहान, जी एस बगडवाल, हयात सिंह नयाल, दौलत सिंह कुंजवाल, और अन्य स्थानीय नेता शामिल हुए। सभी ने 23 दिसंबर को होने वाले हल्द्वानी प्रदर्शन में सैकड़ों ग्रामीणों के शामिल होने की घोषणा की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page