क्रिसमस पर हल्द्वानी में फुटबॉल का वेटरन्स जश्न, स्व. रोहित भंडारी मैमोरियल वेटरन्स टूर्नामेंट में जबरदस्त मुकाबले

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में क्रिसमस के मौके पर फुटबॉलर स्व.रोहित भंडारी मैमोरियल वेटरन्स फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। पचास व अधिक उम्र के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को खुश कर दिया।


हल्द्वानी के शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में आज स्वर्गीय रोहित भंडारी मैमोरियाल वेटरन्स फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। न्यू यूथ क्लब की तरफ से दिवंगत फुटबाल खिलाड़ी रोहित की याद में चल वैजयंती फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई।

पहला मैच स्टेडियम की टीम और यूथ फुटबॉल क्लब के मध्य हुआ, जिसमें पहले यूथ फुटबाल क्लब ने एक गोल किया, लेकिन हाफ टाइम के बाद स्टेडियम की टीम ने दो गोल कर मैच को अपने नाम कर लिया। सवेरे 9:30 बजे से शुरू हुई प्रतियोगिता में इसके बाद न्यू यूथ क्लब ए और न्यू यूथ क्लब बी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें न्यू यूथ क्लब ए ने 3 गोलों से जीत दर्ज की।

शाम खेले गए फाइनल मैच में न्यू यूथ क्लब ए और स्टेडियम की टीमें आमने सामने थी जिसमें स्टेडियम ने आसानी से 3-0 से विजय प्राप्त की। स्टेडियम टीम के कप्तान मुकेश पंत थे जबकि न्यू यूथ क्लब के कप्तान सुभाष अरोरा थे। मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ खिलाड़ी पुत्तन लाल थे। मैच के निर्णायक की भूमिका देवेंद्र अधिकारी, सुनील बिष्ट और मुकेश पाल ने निभाई।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page