हल्द्वानी : डायग्नोस्टिक सेंटर के बेसमेंट में लगी भीषण आग..काबू करने में जुटी फायर ब्रिगेड

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भीड़भाड़ वाले मुखानी चौराहे पर DV डाइगोस्टिक सेण्टर के बेसमेंट में भीषण आग लग गई है। आग लगने से हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर की टीमें आग बुझाने का काम कर रही हैं. आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पा रहा है. आसपास लोगों का जमवाड़ा लगा हुआ है।

बताया जा रहा है बेसमेंट के अंदर कई गाड़ियां है जिनमें आग लगी हो सकती है। फायर ब्रिगेड की टीम में आग पर काबू करने की कोशिश में जुटी हुई है।

आग इतनी विकराल है कि 1 घंटे से 5 फायरब्रिगेड वाहन भी इसको कंट्रोल नहीं कर पाए हैं। डायग्नोसिस सेंटर के बेसमेंट में एंबुलेंस में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी है, बेसमेंट के अंदर 3 से 4 कारें वह 5 से 6 मोटरसाइकिल मौजूद हैं।

ख़बर अपडेट

डीवी डायग्नोस्टिक सेंटर के बेसमेंट में सोमवार शाम करीब पांच बजे अचानक आग लग गई। देखते-देखते विकराल हुई आग पर दमकल विभाग ने दो घंटे में काबू पाया। आग लगने से बेसमेंट में खड़ी एंबुलेंस सहित तीन वाहन जल गए। जांच में एंबुलेंस में शॉर्ट सर्किट से अग्निकांड की बात सामने आई है।

पुलिस के अनुसार सोमवार शाम पांच बजे डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक डॉ. तुषार शर्मा ने सेंटर के बेसमेंट से धुआं उठते देखा। उन्होंने तुरंत कर्मचारियों को बुलाया और सेंटर में मौजूद अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। पर आग विकराल होती चली गई। बेसमेंट से निकलता धुएं का गुबार देख मौके पर लोगों में हड़कंप मच गया।

इस बीच नगर स्वास्थ्य अधिकारी निरीक्षण के लिए शहर में निकले थे। उन्होंने भवन से धुआं उठता देख नगर निगम की जेसीबी और कर्मचारी भी बुला लिए। सूचना पर दमकल के चार फायर टेंडर भी मौके पर पहुंचे। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जब तक आग बुझती, तब तक बेसमेंट में बनी पार्किंग में खड़ी एंबुलेंस, एक कार और एक बाइक जल गई। दमकल की टीम ने चार बाइक, एक कार को जलने से बचा लिया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार का कहना है कि मंगलवार को हादसे की जांच की जाएगी। शुरुआती जांच में एंबुलेंस में शॉर्ट सर्किट लग रहा है। पार्किंग में लगे सीसीटीवी से आग के कारणों का पता चल पाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page