नैनीताल : हैरिटेज बिल्डिंग ओल्ड लंदन हाउस में लगी भीषण आग..Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल के ओल्ड लंदन हाउस भवन में भीषण आग लगने से बाजार के घरों और दुकानों को खतरा। दमकल विभाग की लापरवाही और कमजोर कार्यवाही से धधकते भवन के भीतर लोगों के फंसे होने की आशंका।


नैनीताल में मल्लीताल के मोहन को चौराहे में आज रात लगभग 9:27 बजे एक मकान में अचानक आग लग गई। ओल्ड लंदन हाउस के नाम से जाना जाने वाले इस हैरिटेज भवन में कई अलग अलग हिस्सेदार हैं। इतिहासकार अजय रावत की बहन पक्ष के परिवार में निखिल व उनकी माता रहते हैं। बताया गया कि दोनों सुरक्षित हैं।

लकड़ी के बने इस भवन में आग ने आसानी से अपना कब्जा जमा लिया। दमकल विभाग ने घटना के लगभग एक घंटे बाद ठीक से मोर्चा संभाला। स्थानीय लोगों ने बाल्टी, आधा इंच पाइप और होटल दुकान के फायर एक्सटेंगयुशर से आग पर काबू पाने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भवन में आग धीरे धीरे लगी और उन्होंने दमकल को फोन कर सूचित किया।

उन्होंने ये भी कहा कि उनके वाटर टैंक में काफी पानी है, आप इससे आग बुझा लीजिए। लेकिन दमकल की देरी के कारण भवन धधकर जल गया। आग के वेग को देखते हुए अंदर जाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया।

अलग अलग स्वामित्व वाली इस भवन में भूमि और निचले ताल पर कई दुकानें हैं। इसके बगल में आवासीय भवन और एक तरफ गली है। इनदिनों भवन में वैल्डिंग का काम चल रहा था। दमकल का छोटा और एक बड़ा वाहन आधे घंटे जबकि एक बड़ा वाहन 10:45 बजे मौके पर पहुंचा। पोस्ट ऑफिस मार्ग में लगे हाइड्रेंट से पानी लिया गया। खबर लिखे जाने तक आग पर बहुत कम काबू पाया जा सका।

अपडेट

भवन के अंदर से एन.डी.आर.एफ.की टीम ने भवन स्वामी शांता रावत का शव बरामद किया है। उन्होंने प्रज्वलनशील सिलेंडरों को भी जलते भवन से बाहर निकाला। शव को एम्ब्युलेंस में अस्पताल भेज गया। ए.डी.एम.ने एक मौत होने की पुष्टि की है। पड़ोसी दुकानदार ने दमकल विभाग की घोर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

Fire Update :- रात लगभग 9:27 पर पहली बार देखी गई आग पर लगभग 2:15 बजे पूरी तरह से काबू पाया गया। इसके लिए भीमताल, हल्द्वानी, रामनगर, अल्मोड़ा से फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर मंगाई गई। साथ ही आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग, एस.डी.आर.एफ, एन.डी.आर.एफ.विद्युत विभाग और पेयजल विभाग को बुलाया गया। आई.जी.रिद्धिम अग्रवाल, एस.एस.पी.प्रह्लाद नारायण मीना, ए.डी.एम.शैलेन्द्र सिंह नेगी, एस.डी.एम.नवाज़िश ख़लिक़, पटवारी भुवन जोशी समेत उच्चाधिकारी मौजूद रहे। बीच बाजार बने इस भवन में लगी भीषण आग को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ ल्ग गई। लोगों ने अपनी अपनी तरफ से जलते मकान को बुझाने में मदद की।


वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *