उत्तराखंड और यूपी रोडवेज़ बस की भीषण भिड़ंत में चालक की मौत,03 घायल

ख़बर शेयर करें

यूपी और उत्तराखंड रोडवेज़ बस की भीषण भिड़ंत, चालक की मौत तीन घायल

हाथरस के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई के पास आगरा रोड पर उत्तराखंड रोडवेज और हाथरस डिपो की दो बसों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में हाथरस डिपो के बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घटना के समय यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। काठगोदाम डिपो की आगरा जाने वाली बस के चालक यूनूस खान और परिचालक दीपक कुमार समेत कई यात्री भी चोटिल हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ के अस्पताल में रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी से यह बस मंगलवार की रात आगरा के लिए रवाना हुई थी। हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार या चालक की लापरवाही इसकी वजह हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना स्थल पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया है।

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page