महिला सब इंस्पेक्टर ने सिपाही पर ब्लैकमेल और दुष्कर्म का आरोप लगाया

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड पुलिस विभाग में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला दरोगा ने एक सिपाही पर ब्लैकमेल और कई बार दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए देहरादून की पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी सिपाही को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है, जबकि शिकायतकर्ता महिला दरोगा का मजिस्ट्रेटी बयान भी जल्द ही दर्ज किया जाएगा।

महिला दरोगा का कुछ समय पहले पर्वतीय जिले से मैदानी जिले में तबादला हुआ था। निजी परेशानियों के कारण उन्होंने अपना तबादला देहरादून में करवाने का आग्रह किया था। पुलिस विभाग ने उन्हें देहरादून के एक शाखा में तैनात कर दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी सिपाही उनके साथ ड्यूटी पर था। एक दिन जब वह ड्यूटी पर थोड़ी देरी से पहुंची, तो अधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद महिला दरोगा ने शहर के एक होटल में रुकने का फैसला किया, ताकि अगले दिन समय से कार्यस्थल पर पहुंच सकें।

पीड़िता के अनुसार, उन्होंने आरोपी सिपाही को होटल में कमरा बुक करने के लिए कहा। आरोपी ने कमरा बुक कराया और ड्यूटी खत्म होने के बाद महिला को होटल ले गया। कमरे में पहुंचने के बाद आरोपी ने कमरा देखने के बहाने महिला के साथ बदतमीजी की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उनके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान उनका वीडियो भी बनाया। साथ ही, आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को इस घटना के बारे में बताया, तो वह वीडियो वायरल कर देगा।

इस घटना के बाद पीड़िता काफी डर गईं और सात दिन की छुट्टी लेकर घर जाना चाहती थीं। हालांकि, डर के कारण वह घर भी नहीं जा पाईं। पीड़िता ने बताया कि उन्हें लगा कि अगर उन्होंने किसी को इस बारे में बताया, तो उन्हें ही गलत ठहराया जाएगा, क्योंकि होटल का कमरा उन्होंने ही बुक कराया था। छुट्टी के बाद जब वह ड्यूटी पर लौटीं, तो आरोपी ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया और ब्लैकमेल करके कई बार दुष्कर्म किया।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी सिपाही को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। साथ ही, शिकायतकर्ता महिला दरोगा का मजिस्ट्रेटी बयान भी जल्द ही दर्ज किया जाएगा। एसपी देहात विकासनगर इस मामले की तहकीकात पर नजर रख रही हैं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है।

पीड़िता ने अब हिम्मत करके पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है।

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page