पिता ने कहा कमा के दिखाओ_ तो You tube देखकर बैंक लूटने पहुंचा लविश मिश्रा, एक साल रेकी..
बीएससी का छात्र बना लुटेरा
कानपुर में एक बीएससी छात्र ने अपने पिता की नसीहत को गलत तरीके से समझा और बैंक लूटने की योजना बना डाली। इस युवक ने खुद कमाई करने के लिए शॉर्टकट अपनाने का मन बनाया और यूट्यूब पर बैंक लूटने के वीडियो देखकर अपना खतरनाक प्लान तैयार किया।
लविश मिश्रा, जो बीएससी थर्ड ईयर और आईटीआई का छात्र था, ने अकेले दम पर बैंक लूटने का इरादा किया। तमंचा, चाकू और सर्जिकल ब्लेड लेकर वह घाटमपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पतारा ब्रांच पहुंचा। गार्ड को चाकू से घायल करने के बाद वह कैश लूटने की कोशिश करने लगा, लेकिन बैंककर्मियों और गार्ड ने उसे काबू कर लिया। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि वह पिछले एक साल से यूट्यूब पर अकेले बैंक लूटने के वीडियो देख रहा था।
लविश का परिवार साधारण था, उसके पिता एक किसान थे और हमेशा बेटे से खुद कुछ काम करने की नसीहत देते थे। इसके बावजूद, लविश ने शॉर्टकट तरीका अपनाने का फैसला किया और बैंक लूटने का विचार किया। उसने कई बार बैंक की रेकी भी की थी, और उसने दावा किया कि कुछ लोगों ने उसे धमकी देकर बैंक लूटने के लिए मजबूर किया था, लेकिन पुलिस को उसकी कहानी में सच्चाई नहीं मिली।
पुलिस को उसके मोबाइल से 50 वीडियो मिले हैं, जिनमें बैंक लूटने से संबंधित घटनाएं थीं, जो उसकी लंबी प्लानिंग को साबित करती हैं। गिरफ्तारी के बाद, लविश ने अपनी अकड़ नहीं खोई और पुलिस स्टेशन में भी पूरी ठसक के साथ नजर आया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]