जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं! सौरभ बेहड़ पर हमला लोकतंत्र पर सीधा वार: हेमंत साहू

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र एवं रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड 39 से पार्षद सौरभ राज बेहड़ पर हुए जानलेवा हमले की युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इस घटना को न केवल एक जनप्रतिनिधि पर हमला बताया, बल्कि इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार करार दिया।
हेमंत साहू ने कहा कि रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र में नकाबपोश अपराधियों द्वारा सुनियोजित तरीके से किया गया यह हमला बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है और अपराधी खुलेआम, बिना किसी भय के, जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रहे हैं, जबकि पुलिस महज मूकदर्शक बनी हुई है।
युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने सीधे तौर पर पुष्कर सिंह धामी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं यह साबित करती हैं कि राज्य में आमजन और जनप्रतिनिधि दोनों ही सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराई जाए और दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी इस तरह की दुस्साहसिक हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।
हेमंत साहू ने स्पष्ट किया कि यदि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




स्कूल बंद करना समाधान नहीं, बाघ के आतंक से मुक्ति के लिए ठोस प्लान चाहिए – पनेरू
जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं! सौरभ बेहड़ पर हमला लोकतंत्र पर सीधा वार: हेमंत साहू
आवारा पशुओं को पालने पर मिलेंगे ₹12,000 प्रतिमाह,जानिए क्या है स्कीम..
दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का गंभीर मामला : छात्र को बेल्ट-चप्पलों से पीटा…
उत्तराखंड: कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पार्षद सौरभ पर जानलेवा हमला..