हल्द्वानी में प्रवर्तन अभियान : 42 वाहनों के चालान,03 वाहन सीज

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी संभाग में परिवहन विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सड़क सुरक्षा और नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस अभियान के तहत 42 वाहनों के चालान काटे गए और 03 वाहनों को सीज किया गया। इनमें ऑटो, ई-रिक्शा और भारी वाहन शामिल थे।


नगर मजिस्ट्रेट श्री एपी बाजपेई और संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा) डॉ. गुरदेव सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान यूनिफॉर्म न पहनने, वाहनों का सत्यापन न कराने, टैक्स, फिटनेस और परमिट शर्तों का उल्लंघन, निर्धारित मार्ग से भिन्न मार्ग पर संचालन, बिना हेलमेट वाहन चलाने और ट्रिपल राइडिंग जैसे गंभीर उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई।

आकस्मिक जांच जारी रहेगी
डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई आकस्मिक रूप से भविष्य में भी जारी रखी जाएगी, ताकि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

मौके पर मौजूद अधिकारी
इस कार्रवाई के दौरान नगर मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, आरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरदेव सिंह, सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र, टीआई श्री गिरीश कांडपाल, राम चंद्र, परिवहन सुपरवाइजर अनिल कार्की, देवेंद्र बिष्ट,अरविंद, दानिश और प्रवर्तन चालक श्री सूर्य प्रकाश व श्री महेंद्र कुमार मौजूद रहे।


डॉ. गुरदेव सिंह ने जनता से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, वाहन का सत्यापन कराना और निर्धारित मार्ग का पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

इस तरह की कार्रवाई से न केवल नियमों का पालन सुनिश्चित होगा, बल्कि दुर्घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page