जंगल में लकड़ी लेने गए बुजुर्ग पर हाथी का हमला,दर्दनाक मौत..

जंगल में लकड़ी लेने गए एक 70 वर्षीय वृद्ध पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है।
लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत कोटद्वार रेंज की सुखरो बीट में रविवार को ये दर्दनाक हादसा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूल रूप से कांडाखाल और वर्तमान में शिवपुर निवासी बृजमोहन (70) पुत्र पंचम सिंह अपने पड़ोसी हेमेंद्र सिंह के साथ सुखरो बीट के कक्ष संख्या-2 में लकड़ी लेने गए थे। इसी दौरान अचानक दोनों का सामना हाथी से हो गया। जान बचाने के लिए दोनों भागे, लेकिन बृजमोहन हाथी के हमले का शिकार हो गए।
हेमेंद्र सिंह किसी तरह भागकर सुरक्षित घर पहुंच गया, जबकि काफी देर तक बृजमोहन के घर न लौटने पर परिजनों को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद वन विभाग की टीम ने जंगल में खोजबीन शुरू की। काफी प्रयासों के बाद बृजमोहन का शव बरामद किया गया। हाथी ने उन्हें पटक-पटक कर मार डाला था।
सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। रेंजर विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि मृतक के परिजनों को तीन लाख रुपये की अग्रिम मुआवजा राशि दी जाएगी, जबकि शेष सात लाख रुपये पोस्टमार्टम के बाद प्रदान किए जाएंगे। मृतक का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा।
घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में मानव-हाथी संघर्ष की गंभीरता को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने वन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




जंगल में लकड़ी लेने गए बुजुर्ग पर हाथी का हमला,दर्दनाक मौत..
गणतंत्र दिवस : राज्यपाल – सीएम ने फहराया तिरंगा_देशभक्ति के रंग में रंगा उत्तराखंड
उत्तराखंड के 1300 गांवों को बड़ी सौगात_अब मिलेंगे 20 लाख रुपये
स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद करें और उनके सपनों को साकार करें : DM रयाल
Padma Award : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण..