कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे. कर्नाटक में 1 चरण में ही चुनाव होंगे. कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक की मतदाता सूची में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा लक्ष्य है. कर्नाटक में इस बार 58 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
निर्वाचन आयोग कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा को लेकर प्रेस काॅन्फ्रेंस कर रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पीसी को संबोधित कर रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 13 अप्रैल गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल होगी. 21 से 23 अप्रैल तक नामांकन की जांच होगी और उम्मीदवार 24 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. कर्नाटक में मतदान 10 मई को एक चरण में सपन्न होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए आएंगे. कर्नाटक विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई, 2023 को समाप्त हो रहा है. उसस पहले चुनाव संपन्न कराकर नई सरकार का गठन होना है.
कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों में से 36 अनुसूचित जाति और 15 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, 173 सीटें सामान्य श्रेणी के अंतर्गत हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 1 अप्रैल तक 18 साल के हो रहे सभी युवा मतदाता कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे. उन्होंने कर्नाटक चुनाव में धनबल के इस्तेमाल को एक प्रमुख चुनौती बताई और कहा कि विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय करके इस पर अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है. चेक पोस्ट्स, विशेष राजमार्गों और गोदामों की पहचान की गई और उनकी मैपिंग की गई है, ताकि वहां आने वाले सामान में वृद्धि के रुझान को ट्रैक किया जा सके.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करवाना निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता है. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. आयोग का अच्छा फैसला ये है कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान की सुविधा शुरू की है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 58,000 से अधिक मतदान केंद्र होंगे. इनमें 28,866 शहरी मतदान केंद्र होंगे. चुनाव आयोग ने कहा कि 1,300 से अधिक मतदान केंद्रों को विशेष रूप से महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा. 224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे. 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि कर्नाटक में इस बार 9.17 लाख नए वोटर्स जुड़े हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]