कोहरा बना हादसे की वजह.. खड़े ट्रक से जा भिड़ी टूरिस्ट बस, 3 विदेशी मूल के नागरिकों की मौत

ख़बर शेयर करें

लखीमपुर के ईसानगर थाना क्षेत्र में सवारियां लेकर नेपाल जा रही एक टूरिस्ट ट्रैवलर मिनी बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिमाचल प्रदेश के जिला जिन्नौर से एक टूरिस्ट ट्रैवलर मिनी बस नेपाल जा रही थी। शनिवार रात ढाई बजे बस जब पीलीभीत बस्ती स्टेट हाईवे पर ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव लुधौनी के पास पहुंची। कोहरा अधिक होने के कारण आगे ठीक से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी गांव के बाहर रोड के किनारे एक गन्ना भरा ट्रक खड़ा हुआ था। टूरिस्ट बस जाकर गन्ना भरे ट्रक से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जाता है कि टूरिस्ट बस में 14 लोग सवार थे। हादसा इतना जोरदार था कि बस में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। दो मृतकों की पहचान धमन खटका (14) पुत्र चित्रबहादुर निवासी संकुट बताती थाना लौहान जिला सलेन नेपाल और रोहित बोहरा (15) पुत्र खेमबहादुर निवासी संकुट बताती थाना लौहान जिला सलेन नेपाल के रूम में हुई। तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वह बस कंडक्टर बताया जा रहा है। हादसे में छह लोग जख्मी हुए हैं। उनकी पहचान रवि, कवि, रमन, रमेश, मंजू और गंगापति के रूप में हुई है। घायल कहां के रहने वाले हैं यह अभी साफ नहीं हो पाया है। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रात में ही मौके पर पहुंची ईसानगर पुलिस ने क्रेन मंगा कर बस को रोड से हटवाया। तब कहीं यातायात बहाल हो सका। हादसे के कारण करीब दो घंटे तक पीलीभीत बस्ती स्टेट हाईवे पर यातायात बाधित रहा है।

वहीं पुलिस का कहना है की
“थाना ईसानगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर शवों को कब्जे में लेकर नियमानुसार पोस्टमार्टम परीक्षण हेतु भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।”

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page