हल्द्वानी बड़ी ख़बर:रेलवे के फैसले से सेहमे लोग..15 दिन का दिया वक़्त.. अब कहाँ. जायेंगे हज़ारो लोग..
GKM.News (09.01.2021) हल्द्वानी के इंदिरा नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब रेलवे ने 1581 घरों को 15 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया, यही नहीं रेलवे के अधिकारी पुलिस और आरपीएफ के साथ भारी फोर्स ने 1581 घरों को चयनित कर 15 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिया,
रेलवे की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है रेलवे ने नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि 15 दिन के अंदर घर खाली न करने पर अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया जाएगा। वहीं लोगों ने रेलवे की इस कार्रवाई को मनमानी कार्रवाई बताया है साथ ही मौके पर जनप्रतिनिधियों का भी जमवाड़ा लगा पुलिस प्रशासन से वार्ता भी हुई लेकिन रेलवे द्वारा घर खाली किए जाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया, आपको बता दें कि हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण है जिसको लेकर कई बार रेलवे सीमांकन भी कर चुका है मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है।
बड़ा सवाल है कि रेलवे को अचानक घर खाली कराने के याद केसे आई.. यह बात ठीक है कि यह कब्ज़े की ज़मीन है लेकिन क्या कब्ज़ा सिर्फ लोगों का ही है क्या सरकारी स्कूलो सरकारी विभागों को पाइप लाइन का कब्ज़ा नहीं है.. क्या रेलवे को कब्ज़ा सिर्फ लोगो का ही दिख रहा है इसके साथ ही वक़्त भी इतना कम दिया है..
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]